कभी-कभार हम अच्छी नियत से कुछ काम करने जा रहे होते हैं लेकिन किसी वजह से हमसे वो काम गलत हो जाए तो हमे दुःख तो होता ही हैं साथ ही लोगों की कई तरह की बातें भी सुनने को मिलती हैं, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जहां एक लड़की बकरी की जान बचाने के चक्कर में आने वाली ट्रेन के सामने छलांग लगा देती है, लेकिन बकरी को बचा नहीं पाती.
दरअसल, इस वीडियो में दो महिला अपनी बकरियों को चराने रेलवे की पटरियों के आस पास घूम रही थीं, जिनमें से एक महिला पटरियों की दूसरी तरफ जाती है और एक बकरी भी उसके पीछे आने लग जाती है, जबकि ट्रेन उससे कुछ ही दूर थी, तभी लड़की बकरी को बचने के लिए आने वाली ट्रेन के सामने छलांग लगाकर बकरी के गले में रस्सी को पकड़कर अपनी तरफ खींचने की कोशिश करती हैं लेकिन थोड़ी सी देर के चलते ट्रेन बकरी के ऊपर से होकर गुज़र जाती है.
देखें Video:
इस वीडियो को _mt_15_paglu__2 नाम के यूज़र ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, और ये सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. जहां लोगों की इस वीडियो पर अलग-अलग राय है. एक तरफ लोग लड़की को बहादुर बोल रहें है और दूसरी तरफ कुछ लोग कह रहें है की बकरी पटरी की दूसरी तरफ ही जा रही थी, और अगर लड़की कुछ नहीं करती तो बकरी की जान बच जाती. एक यूज़र ने वीडियो पर कमेंट किया की "लड़की ने रस्सी बचा ली" और दूसरे यूज़र ने लिखा कि "कम से कम उसने कोशिश तो की", वहीं तीसरे यूज़र ने लिखा "बेचारी कर्म करने चली थी कांड हो गया".