दयालु लोगों के कारण दुनिया एक बेहतर जगह है और इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस सुपर पौष्टिक वीडियो को देखने के बाद आप इस पर और अधिक विश्वास करना चाह सकते हैं. सड़क पर छोटे बच्चों को पानी पिलाती एक लड़की की क्लिप ऑनलाइन वायरल हो रही है. आपको भी इसे जरूर देखना चाहिए.
वायरल हो रहे इस वीडियो को आरज़-ए-इश्क नाम के एक पेज ने ट्विटर पर शेयर किया था. 29 सेकंड की क्लिप में एक लड़की को बस स्टैंड पर खड़े होकर वहां मौजूद छोटे बच्चों को पानी पिलाते हुए देखा जा सकता है. उसने अपने हाथों से बच्चों को पानी पिलाया और वो भी अपनी बोतल से. लड़की और बच्चों के चेहरे की मुस्कान ही सब कुछ बयां करने के लिए काफी थी और यह नजारा देखने में बेहद खूबसूरत था.
देखें Video:
पेज के एडमिन के मुताबिक, वीडियो पाकिस्तान का है. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "मेरा दिल."
ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद वीडियो को 83 हजार से अधिक बार देखा गया. ट्विटर यूजर्स ने लड़की की दयालुता की सराहना की और कमेंट सेक्शन में उस पर प्यार बरसाया. एक यूजर ने लिखा, "सबसे अच्छी चीज जो मैंने आज देखी. उसे आशीर्वाद दें." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "परी."