मेट्रो में बुरी तरह लड़ाई करने लगे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, वायरल हुआ Video, झगड़ा देख लोगों ने कर दी ये भविष्यवाणी

वीडियो में दोनों चलती मेट्रो में बुरी तरह से झगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी लड़ाई इस हद तक पहुंच गई की दोनों ने एक दूसरे को थप्पड़ भी मारे और हाथापाई भी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मेट्रो में बुरी तरह लड़ाई करने लगे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, वायरल हुआ Video

सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों चलती मेट्रो में बुरी तरह से झगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी लड़ाई इस हद तक पहुंच गई की दोनों ने एक दूसरे को थप्पड़ भी मारे और हाथापाई भी हुई. लड़की ने लड़के को ऐसी ऐसी बातें बोलीं कि लड़का गुस्सा हो गया. आखिर में आग बबूला हुई लड़की ने कहा कि ऐसा लड़का किसी को ना मिले...पब्लिक में...मेट्रो में सबके सामने तमाशा कर रहा है. अब इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं. साथ ही, मजाकिया कमेंट्स भी कर रहे हैं. यूजर्स बोल रहे हैं कि क्या यही प्यार है...जबकि कुछ ने कहा, कि ये पक्का शादी करेंगे. आप भी इस पूरे वीडियो को एक बार जरूर देखिए और कमेंट करिए.

वायरल हो रहे इस वीडियो आप देख सकते हैं कि एक लड़का और लड़की मेट्रो में ट्रैवल कर रहे हैं. दोनों गेट के पास ही खड़े हैं. अचानक लड़की बंदे को मुक्का मारती है. यात्रियों को लगता है कि वे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हैं! लड़की कहती है कि मुझसे मत बात करो. लड़का भी गुस्से में कहता है कि जाओ यहां से... मत बात करो. इसके बाद लड़की को गुस्सा आ जाता है, वह लड़के को थप्पड़ मार देती है और चुप होने को कहती है. फिर दोनों एक-दूसरे को थप्पड़ मारते हैं. लड़की कहती है कि मम्मी को बोलूंगी... तेरे जैसे लड़के किसी को ना मिले. पब्लिक में मेट्रो में तमाशा कर रहा है. इसी दौरान मेट्रो का गेट खुल जाते हैं और दोनों लड़ते हुए नीचे उतर जाते हैं.

देखें Video:

वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. कुछ ने लिखा कि यही तो असली प्यार है. एक ने लिखा- प्यार में क्या-क्या करना और सुनना पड़ता है. कुछ ने मज़े लेते हुए कहा, क्या यही प्यार है... तो मत करिए. एक शख्स ने लिखा, इश्क वाला लव... ये पक्का शादी करेंगे. फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है कि ये वीडियो कहां और कब फिल्माया गया है. अब ये वीडियो कोई प्रैंक है या रियल है, इस वीडियो के बारे में एनडीटीवी कोई पुष्टि नहीं करता. 

Advertisement

पाकिस्तान बॉर्डर पर रोबोट करेगा निगरानी, 24 घंटे नजर रखेगा 'साइलेंट संतरी'

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Virat Kohli की शानदार पारी पर Babul Supriyo ने कही ये बात