रेलवे प्लेटफॉर्म पर चल रहे यात्रियों के बीच अजीबोगरीब डांस करने लगी लड़की, डर गए लोग, बोले- इसे अस्पताल ले जाओ...

यात्रियों के बीच ही एक लड़की ब्लैक जींस और रेड कलर का टॉप पहने काफी कूद-फांद मचा रही है. वो यात्रियों के बीच दौड़-दौड़कर और कूद-कूदकर अजीब ही तरह का डांस कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रेलवे प्लेटफॉर्म पर चल रहे यात्रियों के बीच अजीबोगरीब डांस करने लगी लड़की, डर गए लोग

आजकल हर किसी को पॉप्युलर होने का जुनून सवार है. सोशल मीडिया पर हर कोई वायरल होने की दौड़ में शामिल हो गया है. वायरल होने के लिए लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर रील्स (Reels) और शॉर्ट वीडियो (Short Video) बनाकर शेयर करते हैं. और अपने वीडियो को वायरल करने के लिए अजीबोगरीब हरकतें भी करते हैं. लोग वीडियो वायरल करने के लिए कुछ भी बुरे से बुरा करने को तैयार हैं और यहां तक की कई बार तो अपनी जान को भी खतरे में डाल देते हैं. लोगों को अब इस बात की चिंता भी नहीं रही कि उनकी अजीबोगरीब हरकतों को देखकर लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे. इस बात का सबसे बड़ा सबूत अब वायरल हो रहा ये वीडियो है, जिसमें एक लड़की रेलवे स्टेशन पर वीडियो बनाने के लिए अजीबोगरीब डांस कर रही है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेलवे प्लेटफॉर्म (Railway Platform) पर ट्रेन खड़ी है और यात्री अपने रास्तों पर चलते नज़र आ रहे हैं. उन यात्रियों के बीच ही एक लड़की ब्लैक जींस और रेड कलर का टॉप पहने काफी कूद-फांद मचा रही है. वो यात्रियों के बीच दौड़-दौड़कर और कूद-कूदकर अजीब ही तरह का डांस कर रही है. आते-जाते लोग उसे रुक-रुककर देख रहे हैं और नाराज़ भी हो रहे हैं. आगे आप देखिए लड़की कई बार ज़मीन पर बैठकर भी डांस कर रही है. यहां तक कि लड़की को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है कि वहां आ जा रहे लोगों को उससे परेशानी हो रही है और वो उसपर नाराज़ हो रहे हैं.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर seemakanojiya87 नाम की यूजर ने अपने पेज पर शेयर किया है. लड़की की बात करें तो ये लड़की इंस्टाग्राम पर अपने अजीबोगरीब डांस वीडियो अक्सर शेयर करती रहती है. इस वीडियो को अबतक 42 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या डिस्लाइक का बटन भी होता है. दूसरे यूजर ने लिखा- ये डांस है या दौरा पड़ गया है. आपका इस वीडियो के बारे में क्या कहना है? कमेंट में बताइए.

Advertisement

NCERT पाठ्यक्रम बदलाव पर इतिहासकार VS इतिहासकार, इतिहास से राजनीति किसने की?

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi पर Jharkhand में फिलहाल नहीं चलेगा मानहानि केस, MP-MLA कोर्ट की कार्यवाही पर SC की रोक