साइकिल पर हाथों में दीया लेकर डांस करती दिखी लड़की, देखने वालों के उड़े होश, कहा- तुम सच में कमाल हो

ये लड़की साइकिल पर दीया जलाकर अपने हाथों में इसे पकड़ कर डांस करती नजर आती है. जी, हां ये बात हैरान करने वाली जरूर है, लेकिन सच है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
साइकिल पर डांस करती लड़की का वीडियो वायरल.

दिवाली पर देश भर में लोगों ने अपने घरों में दीए जलाए और जमकर आतिशबाजी भी की, लेकिन दिवाली के बाद सामने आए एक लड़की के वीडियो ने सभी को चौंका कर रख दिया है. ये लड़की साइकिल पर दीया जलाकर अपने हाथों में इसे पकड़ कर डांस करती नजर आती है. जी, हां ये बात हैरान करने वाली जरूर है, लेकिन सच भी है. लड़की की साइकिल वाली इस दिवाली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

साइकिल पर करतब

iamsecretgirl023 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में एक लड़की कमाल की साइकिलिंग करती नजर आ रही है. गुलाबी रंग का भारी भरकम का लहंगा पहने, गहनों और मेकअप से लदी ये लड़की हाथों में दीया लिए हुए साइकिल चलाने के साथ ही साथ डांस करती नजर आ रही है. पैरों से ये साइकिल का पैडल मारती है और हाथों से डांस स्टेप करती नजर आती है. जलते हुए दीए को लेकर डांस करती और पैरों से साइकिल चलाती इस लड़की का बैलेंस देख लोग उसके हुनर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

जमकर हो रही तारीफ (Woman dances while riding a bicycle)

वीडियो पर डेढ़ लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं, वहीं कमेंट कर लोग इस कलाबाज लड़की की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'एक्सीलेंट मानना पड़ेगा, आप कुछ भी कर सकती हैं.' दूसरे ने लिखा, 'कमाल है आप इस हुनर में शानदार है.' तीसरे ने लिखा, 'आप जीनियस हैं.' बता दें कि, इससे पहले इस लड़की ने स्वतंत्रता दिवस पर साइकिल पर डांस करते हैं और झंडा फहराते एक वीडियो शेयर किया था, जिस पर एक मिलियन से अधिक व्यूज आए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Sanjay Raut की किताब 'नरक का स्वर्ग' में सबसे बड़े खुलासे! | Do Dooni Chaar