माधुरी दीक्षित के रोमांटिक गाने पर मलमल की साड़ी पहने इस लड़की ने बांधा ऐसा समा, देख दिल हार बैठे लोग

Girl Expressions & Dance Moves Viral: माधुरी दीक्षित के गाने पर नागिन सी बलखाई लड़की, मलमल की साड़ी पहनकर किया ऐसा जबरदस्त डांस...एक टक देखते रह गए लोग.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मलमल की साड़ी में लड़की ने किया ऐसा कातिलाना डांस, देख लोग बोले- यही है नई धक-धक गर्ल

Viral girl dance in muslin saree: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों के दिलों में बस जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक लड़की ने मलमल की साड़ी में गजब की अदाओं के साथ जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है. वीडियो में लड़की की अदाएं, एक्सप्रेशन्स और डांस मूव्स देखकर लोग उसकी माधुरी दीक्षित से तुलना करने लगे हैं.  

क्या है इस वायरल वीडियो में? (girl dance viral 2025)

इस वीडियो में लड़की बेहद ग्रेसफुल अंदाज में डांस करती नजर आ रही है. उसकी हर एक अदा और मूव्स इतने परफेक्ट हैं कि लोग इसे 'नई धक-धक गर्ल' कहने लगे हैं. वीडियो में लड़की ने जिस तरह से अपने एक्सप्रेशन्स दिखाए, वह बिल्कुल बॉलीवुड स्टाइल का लग रहा था. 

सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन (Girl Dance on Dhak Dhak Karne Laga song)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर हजारों लाइक्स और व्यूज मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये तो बिल्कुल माधुरी दीक्षित की तरह डांस कर रही है. दूसरे यूजर ने लिखा, क्या एक्सप्रेशन्स हैं. आंखें नहीं हट रही इस परफॉर्मेंस से. तीसरे यूजर ने लिखा, नई बॉलीवुड डांसिंग क्वीन मिल गई हमें. 

Advertisement

यहां देखें वीडियो 

Advertisement

क्यों होता है ऐसा कंटेंट वायरल? (Girl Dance on Madhuri Dixit song) 

  • डांस और एक्सप्रेशन्स का कॉकटेल: लोग सिर्फ डांस ही नहीं, बल्कि एक्सप्रेशन्स और स्टाइल भी देखते हैं.  
  • नॉस्टेल्जिया फैक्टर: माधुरी दीक्षित के फैन्स को यह डांस उनकी याद दिला रहा है.  
  • शॉर्ट वीडियो ट्रेंड: छोटे-छोटे डांस वीडियो तेजी से वायरल होते हैं, खासकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब शॉर्ट्स पर. 

धड़ल्ले से वायरल हो रहा वीडियो (New Madhuri Dixit viral video)

डांसिंग स्किल्स और सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस लड़की के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुल सकते हैं. अगर वह इसी तरह परफॉर्म करती रही, तो हो सकता है कि उसे किसी म्यूजिक वीडियो या डांस शो में मौका मिल जाए. मलमल की साड़ी में इस लड़की ने अपने डांस से इंटरनेट पर आग लगा दी है. उसके एक्सप्रेशन्स और स्टाइल ने उसे रातोंरात स्टार बना दिया है. सोशल मीडिया पर लोग इसे नई माधुरी दीक्षित कह रहे हैं. क्या आपको भी यह डांस पसंद आया?  

Advertisement

ये भी देखेंः- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
Abu Qatal Killed in Pakistan: अबु कताल के मारे जाने पर क्या बोले पाकिस्तानी पत्रकार?