विशालकाय सांप से भिड़ गया खरगोश, दोनों के बीच हुई जबरदस्त Fight, फिर जो हुआ, Video देख हैरान रह जाएंगे आप

इस वीडियो में एक विशाल सांप से एक खरगोश फाइट (snake and rabbit fight) करते हुए दिखाई दे रहा है. दोनों में इतनी जबरदस्त फाइट हुई और फिर जो हुआ वो देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
विशालकाय सांप से भिड़ गया खरगोश, दोनों के बीच हुई जबरदस्त Fight

सोशल मीडिया पर जानवरों के खतरनाक वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. जिनमें सबसे ज्यादा जानवरों के बीच लड़ाई या जानवरों के हमले और शिकार की वीडियो (Animal Fight Video) वायरल होते हैं. ऐसे वीडियो देखने में काफी भयानक होते हैं, कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिनपर हम देखने के बाद भी यकीन नहीं कर पाते और हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा. इस वीडियो में एक विशाल सांप से एक खरगोश फाइट (snake and rabbit fight) करते हुए दिखाई दे रहा है. दोनों में इतनी जबरदस्त फाइट हुई और फिर जो हुआ वो देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि खरगोश और सांप के बीच जबरदस्त फाइट हो रही है. सांप काफी विशाल है फिर भी वो खरगोश से डर रहा है और उससे बचने के लिए इधर-उधर भाग रहा है. लेकिन, खरगोश सांप से जरा भी नहीं जरा भी नहीं जर रहा है और वो बार-बार सांप को अपने मुंह में दबाकर इधर-उधर पटक रहा है. सांप बचकर भागने की कोशिश में लगा है. फिलहाल सांप और खरगोश के बीच ऐसी फाइट तो शायद ही आपने पहले कभी देखी होगी.

देखें VIDEO:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर predator.unity नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो देखने में कापी खतरनाक है. वीडियो देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो को अबतक 35 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- किलर खरगोश. दूसरे ने लिखा-  खरगोश को देखकर यकीन नहीं हो रहा.

Advertisement

भारत जैसे देशों को और मानवीय मदद करनी चाहिए : पोलैंड की वार स्टडीज यूनिवर्सिटी के प्रमुख

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Prashant Kishor ने Nitish Kumar को क्या Challenge दे डाला?