सड़क किनारे पत्थरों पर बैठा दिखा 'जटायु' जैसा विशाल पक्षी, वीडियो देख लोग बोले- ये तो रामायण का संकेत है

Jatayu Bird Viral Video: इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहे एक विशाल पक्षी को लोग रामायण के जटायु जैसा कह रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वायरल वीडियो में दिखा रामायण जैसा 'जटायु', शांत खड़ा रहा गिद्ध, लोग लेने लगे तस्वीरें

Jatayu Lookalike Bird Viral Video: रामायण के वीर पक्षी 'जटायु' को आपने किताबों और सीरियल में देखा-सुना होगा, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग मान बैठे हैं कि जटायु फिर से धरती पर लौट आए हैं. इस वीडियो में एक विशालकाय पक्षी सड़क किनारे पत्थर पर बैठा नजर आ रहा है. शांत मुद्रा, विशाल पंख और गौरवशाली रूप...सब कुछ उसे रामायण के जटायु से जोड़ देता है. राह चलते लोग रुक-रुककर उसकी तस्वीरें खींचने लगे, वीडियो रिकॉर्ड करने लगे और देखते ही देखते ये नजारा इंटरनेट पर वायरल हो गया.

सड़क पर मिला जटायु जैसा बड़ा पक्षी (Jatayu like Big Bird Found on Road)

इस अद्भुत पक्षी की पहचान 'एंडियन कोंडोर' (Andean Condor) के रूप में हुई है. यह दुनिया की सबसे बड़ी उड़ने वाली पक्षियों में से एक है, जो आमतौर पर दक्षिण अमेरिका के एंडीज पर्वतों में पाया जाता है. भारत में इसका दिखना बेहद दुर्लभ है और यही वजह है कि लोग इसे चमत्कार मानने लगे हैं. वीडियो (Pahado Par Paya gaya Jatayu) में देखा जा सकता है कि ये विशाल गिद्ध न तो डरता है, न ही भीड़ से घबराता है. उसका शांत और शालीन स्वभाव लोगों को हैरान कर देता है. कुछ लोगों ने इसे 'प्रकृति का करिश्मा' कहा, तो कुछ ने इसे 'रामायण काल का संकेत' मान लिया.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

जटायु जैसा गिद्ध वीडियो (Ramayana Jatayu Viral Video)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर @swetasamadhiya द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और दिलचस्प टिप्पणियां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, लगता है कि रामायण काल लौटकर आ रहा है. वहीं दूसरे ने चौंकते हुए कहा, ये पक्षी भारत में नहीं पाए जाते, तो फिर आया कहां से? तीसरे यूजर ने श्रद्धा भाव से लिखा, ये बिल्कुल जटायु की तरह दिखता है. मन में अपने आप श्रद्धा आ गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
NCERT का बड़ा फैसला: अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा 'ऑपरेशन सिंदूर' और चंद्रयान मिशन | New Syllabus