कैमरे में कैद हुआ 'पहाड़ का भूत' शिकार का Video देख धड़कनें हो जाएंगी तेज, कमजोर दिल वाले न देखें

Ghost Of The Mountains: वायरल हो रहे इस वीडियो में एक 'पहाड़ का भूत' दिखाया जा रहा है, जो अपने शिकार को बड़ी ही चालाकी से दबोचता नजर आ रहा है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की भी हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Most Agile Hunters Snow leopard: हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो लोगों की धड़कनें तेज कर रहा है, जिसमें एक 'पहाड़ का भूत' दिखाया गया है. इसके साथ ही वीडियो में शिकार का तरीका भी बताया जा रहा है, जो वाकई हैरान कर देने वाला है. दरअसल, इस वीडियो में एक स्नो लेपर्ड (हिम तेंदुआ) दिखाई दे रहा है, जिसे दुनियाभर में 'पहाड़ का भूत' (Ghost Of The Mountain) के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि, अगर पहाड़ पर किसी तेंदुए ने किसी भी जानवर पर हमला बोला दिया, तो उस शिकार का बच पाना नामुमकिन होता है, जैसा कि इस वीडियो में देखने को मिल रहा है.

यहां देखें वीडियो

कैमरे में कैद लद्दाख में हिम तेंदुओं के एक परिवार की एक झलक इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसा का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे तेंदुआ काफी ऊंचाई से अपने शिकार का पीछा करता हुए उसे दबोच लेता है. यूं तो बड़ी बिल्लियों के परिवार का यह सदस्य हिमालय की ठंडी पहाड़ियों में पाया जाता है, जिसकी वजह से इसे हिम तेंदुआ नाम मिला है. 44 सेकंड के इस वीडियो में एक हिम तेंदुए छिपकर शापू (पहाड़ी बकरी) पर अटैक करता नजर आ रहा है. इस दौरान शापू जान बचाकर भागती नजर आ रही है. इस दौरान ऊंचाई से नीचे दौड़ते हुए संतुलन बिगड़ने के कारण ढलान पर स्लिप होकर वह नीचे गिर जाती है, जिसे स्नो लेपर्ड दबोच लेता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को 'द वाइल्ड वीडियो' @the_wildindia ने अपने अकाउंट से शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'पहाड़ों का भूत. सबसे तेज तर्रार शिकारी. 13 मार्च को Ullay के पास एक शापू (लद्दाख यूरियाल) का शिकार करते हुए स्नो लेपर्ड.' इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान ने 15 मार्च को अपने ट्विटर हैंडल @ParveenKaswan से रिट्वीट किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'क्या गजब का शिकारी है!'

स्नो लेपर्ड (हिम तेंदुए) के अद्भुत वीडियो को अब तक 127.1K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या शिकार किया है.' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'इसने तो ग्रेविटी को भी टक्कर दे दी.'

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: Nikki Murder Case पर NCW ने लिया संज्ञान, 3 दिन में मांगी रिपोर्ट