ड्राइवर की शादी में BJP विधायक ने खुद चलाई कार, दूल्हे को मंडप तक पहुंचाया, वायरल हुआ वीडियो

भाजपा विधायक गणेश चौहान एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, विधायक अपने ड्राइवर की शादी में खुद ही दूल्हे की गाड़ी को चलाते हुए मंडप तक पहुंच गए. इस दौरान दूल्हे के बगल बैठे विधायक जी को गाड़ी चलाता देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ganesh Chauhan MLA: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले की धनघटा सीट से भाजपा विधायक गणेश चौहान (Ganesh Chauhan) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसके पीछे की वजह है उनका अपना ड्राइवर, जिसकी शादी में उन्होंने ऐसा काम किया कि लोगों का दिल जीत लिया. दरअसल, विधायक अपने ड्राइवर की शादी में खुद ही दूल्हे की गाड़ी को चलाते हुए मंडप तक पहुंच गए. इस दौरान दूल्हे के बगल बैठे विधायक जी को गाड़ी चलाता देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए. विधायक जी की इस सादगी ने इन दिनों इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रखा है.

धनघटा विधायक का सादगी भरा अंदाज

भाजपा विधायक गणेश चौहान एक बार फिर चर्चा में हैं. उनकी सादगी और अनोखी दोस्ती की मिसाल ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल, विधायक ने अपने ड्राइवर विपिन मौर्य की शादी में बारात की गाड़ी खुद चलाकर सबको हैरान कर दिया. दूल्हा बने विपिन को बगल में बैठाकर विधायक खुद गाड़ी चलाते हुए मंडप तक पहुंचे.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

इस अनोखे अंदाज का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, यह तेजी से वायरल हो गया. लोग विधायक के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ऐसे नेताओं की जरूरत है, जो अपने कर्मचारियों के साथ इस तरह का रिश्ता निभाएं." वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "गणेश चौहान ने दिखा दिया कि सादगी ही असली पहचान है." उनके इस काम ने न केवल गणेश चौहान की सादगी को उजागर किया, बल्कि यह भी दिखाया कि समानता और अपनापन किसी पद या स्थिति का मोहताज नहीं है. विधायक गणेश चौहान का यह कदम साबित करता है कि सच्चे नेता वही होते हैं जो अपने साथ काम करने वालों की इज्जत करें और हर मौके पर उनका साथ निभाएं.

Advertisement

ये भी देखें:- रील के चक्कर में बची बुजुर्ग की जान

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla