Unique 42 Feet High Statue In Chennai: देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है. घर-घर में बप्पा विराज रहे हैं. इस बीच घरों से लेकर पंडालों तक सभी जगहे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाए जा रहे हैं. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) के इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर भी कई जगहों से वीडियो (Ganesh Chaturthi Video) सामने आ रहे हैं, जिसमें भगवान गौरी गणेश (Ganesh Utsav 2023) के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो तमिलनाडु के चेन्नई से सामने आ रहा है, जिसमें पीपल के पत्तों से बनी भगवान श्रीगणेश (Lord Ganesha) की 42 फीट की मूर्ति देखने को मिल रही है.
दरअसल, चेन्नई के कोलाथुर में इस बार बप्पा की 42 फीट ऊंची मूर्ति को पीपल के पत्ते से तैयार किया गया है, जिसे देखने भक्त दूर-दूर से वहां पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि, इस प्रतिमा को 30 हजार कुबेर विलाक्कू (दीपक) से डिजाइन किया गया है, जिन्हें देखकर नजरें हटाना पाना मुश्किल है. यही वजह है कि अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि 19 सितंबर यानि आज से गणेश चतुर्थी के शुभ पर्व की शुरुआत हो गई है, जबकि 27 सितंबर को 10 दिन बाद भगवान गणेश महाराज जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.
यहां देखें वीडियो
समाचार एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने अकाउंट @ANI से शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'तमिलनाडु के चेन्नई में पीपल के पत्तों से बनी गणेश की 42 फीट की मूर्ति कोलाथुर क्षेत्र में रखी गई, जिसे #गणेशचतुर्थी पर 30 हजार कुबेर विलाक्कू (दीपक) से डिजाइन किया गया है.' 2 मिनट 13 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 44 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.