Ganesh Chaturthi 2022: भारत में त्योहारों का भव्य सीजन शुरू हो चुका है. रक्षाबंधन और जन्माष्टमी को बहुत धूमधाम से मनाने के बाद, अब हम गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाने के लिए उत्सुक हैं. यह त्योहार भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र भगवान गणेश की जयंती का प्रतीक है. हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य कहा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि किसी भी पूजा-पाठ या यज्ञ-अनुष्ठान में सबसे पहले भगवान गणेश का आवाहन और पूजा किया जाता है. इसके बाद ही अन्य देवी-देवताओं की पूजा होती है. किंवदंतियों के अनुसार, भगवान गणेश (Lord Ganesha)का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष के दौरान हुआ था. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) का त्योहार आमतौर पर अगस्त या सितंबर के महीने में आता है, और इस बार यह 31 अगस्त, 2022 को मनाया जाएगा. गणेश चतुर्थी या गणेशोत्सव 10 दिनों तक चलने वाला त्योहार है जो अनंत चतुर्दशी को समाप्त होता है. अंतिम दिन लोकप्रिय रूप से गणेश विसर्जन दिवस के रूप में मनाया जाता है.
देखें Video:
ऐसे में देशभर में गणेश चतुर्थी की तैयारियां चल रही हैं. यूपी के चंदौसी में गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की सोने की विशाल मूर्ति बनाई जा रही है. सोने से सजे 'स्वर्ण गणेश' की ये मूर्ति 18 फीट ऊंची है. प्रोजेक्ट से जुड़े एक शख्स अजय आर्य ने बताया, कि 'यह 18 फीट ऊंची मूर्ति होगी. इसे तिरुपति बालाजी की तर्ज पर सोने के सजावटी सामान से तैयार किया जा रहा है.''
अजय आर्य ने आगे बताया, कि "मूर्ति में लगभग 40-50% सोने का इस्तेमाल किया जाएगा और बाकी अन्य धातुओं से बनाया जाएगा." मूर्ति के निर्माण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि भगवान गणेश की विशाल मूर्ति की अदभुत लग रही है और इसे किस खूबसूरती से बनाया जा रहा है.
मुंबई में गणेश उत्सव को लेकर उत्साह, 12 हजार के करीब सार्वजनिक गणेश मंडल में चल रही है तैयारी