ट्रक के पीछे लिखी ऐसी फनी चेतावनी, पढ़कर लोटपोट हुए लोग, बोले- हे पार्थ जरा रथ रोको थोड़ा हंस लेने दो वरना गिर पड़ेंगे

इंटरनेट पर इन दिनों ट्रक के पीछे लिखी कुछ लाइनें सोशल मीडिया यूजर्स को खूब गुदगुदा रही है. ट्रक के पीछे चेतावनी भरे मैसेज इतने फनी हैं कि उसे पढ़ते ही आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

ट्रक के हॉर्न से लेकर पीछे लिखे सावधानी मैसेज तक सब कुछ ही मनोरंजक होता है. अनोखे सुझाव और चेतावनियों के साथ आपको भारतीय सड़कों पर ऑटो से लेकर ट्रक दौड़ते हुए दिखाई दे जाएंगे. कुछ तो इतने फनी होते हैं कि हंसते-हंसते व्यक्ति अपना पेट पकड़ ले. इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर इन दिनों ट्रक के पीछे लिखी कुछ लाइनें सोशल मीडिया यूजर्स को खूब गुदगुदा रही है. ट्रक के पीछे चेतावनी भरे मैसेज इतने फनी हैं कि, उसे पढ़ते ही आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

'सावधानी ...पूरी सब्जी बटी'

सड़क पर गाड़ी चलाते समय सावधान और एकाग्र रहना बेहद जरूरी होता है. आपकी जरा सी लापरवाही पल भर में किसी बड़े हादसे में तब्दील हो सकती है. इस बात को समझाने के लिए एक ट्रक के पीछे चेतावनी भरी कुछ लाइनें लिखी गई हैं. हालांकि, सड़कों पर सावधानी बरतने की चेतावनी देने वाली यह लाइनें इतनी फनी है कि पढ़ने वाले लोटपोट हो जाएं. ट्रक के पीछे लिखे इस फनी मैसेज का वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. ट्रक के पीछे पहली चेतावनी में लिखा गया है, "वाहन चलाते समय सौंदर्य दर्शन न करें, वरना देव दर्शन हो सकते हैं." दूसरी ओर लिखा है, "सावधानी हटी सब्जी पूरी बटी." कमेंट सेक्शन में वायरल वीडियों पर लोगों का मजेदार रिएक्शन देखने लायक है. ट्रक के पीछे लिखी गई फनी लाइनें पढ़ कर लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'शब्दों का कोई तोड़ नहीं है'

सड़क पर सावधानी नहीं बरतने पर दुर्घटना के शिकार होने की चेतावनी देने का फनी तरीका लोगों को काफी गुदगुदा रहा है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रक के पीछे चेतावनी भरी फनी लाइनें देख कर यूजर्स लोटपोट हो रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 39 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. चार लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 5.7 लाख लोगों के साथ शेयर किया है. यूजर्स इस फनी पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "हे पार्थ जरा रथ रोको थोड़ा हंस लेने दो वरना गिर पड़ेंगे." दूसरे यूजर ने लिखा, "ये ट्रक वालों के शब्दों का कोई तोड़ नहीं है."

Advertisement

ये भी देखेंः- घर के इस कोने से आ रही थीं अजीबोगरीब आवाजें

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: साध्वी भुवनेश्वरी गिरी का युवाओं को संदेश, 'हैलो-हाय छोड़िए, अब प्रणाम बोलिए'