दिल्ली मेट्रो से अक्सर अजब-गजब वीडियोज सामने आते रहते हैं, कभी कोई अतरंगी कपड़ों में नजर आता है, तो कभी मेट्रो में कैट फाइट होती दिखाई पड़ती है, तो वहीं कई बार प्यार वाले गुल खिलते नजर आते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो दिल्ली मेट्रो से वायरल हुआ है, उसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. वीडियो के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो की सवारी अब देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक की जा सकती है. जी हां, वायरल वीडियो में जो दिख रहा है, वह आपको भी हैरत में डाल देगा, वजह है दिल्ली मेट्रो का ये नया स्टेशन.
दिल्ली मेट्रो का नया स्टेशन
Sach Kadwa Hai नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में दिल्ली मेट्रो के अंदर लगा डिस्प्ले बोर्ड नजर आ रहा है, जहां मेट्रो ट्रेन की रूट की डिटेल दी होती है. इस रूट में मानसरोवर पार्क के बाद जिस स्टेशन का नाम लिखा है, उसे देख लोग हैरत में पड़ गए हैं. यहां शाहदरा काट कर नए स्टेशन का नाम न्यूयॉर्क लिखा है. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया है, 'क्या अब सच में दिल्ली मेट्रो के जरिए न्यूयॉर्क पहुंचा जा सकता.'
यहां देखें वीडियो
आ रहे मजेदार कमेंट्स
इस मजेदार वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रखा है, जिस देखने के बाद लोग जमकर मजे ले रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'मेरा माइका अब न्यूयॉर्क में है.' दूसरे ने लिखा, 'अब रिठाला भी एम्सटर्डम होगा.' तीसरे ने लिखा, 'भाई यही देखना रह गया है अब दिल्ली मेट्रो में.'