मम्मी को पसंद नहीं, पापा पहनने नहीं देंगे...कपड़े की दुकान पर दिखा रिटर्न पॉलिसी का अजीब नोटिस, देखकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

महिला ग्राहकों की आदत से दुखी होकर इस महिला दुकानदार ने दुकान के बाहर ऐसा बोर्ड लगाया है, जिसे पढ़ने के बाद हर कोई बोल रहा है वाह दीदी वाह.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कपड़े वापस न लेने को लेकर दुकानदार ने लगाया कमाल का बोर्ड

महिलाओं की कपड़ों की शॉपिंग दुकानदारों पर भारी पड़ती है. पहले तो कुछ महिलाएं इस कलर में दूसरा डिजाइन और इस डिजाइन में दूसरा कलर मांग कर दुकानदारों का सिर चकरा देती हैं. अगर गलती से उनकी च्वॉइस का कपड़ा मिल भी जाता है, तो फिर वो बार्गेनिंग कर-करके दुकानदार का भेजा खा जाती हैं. दुकानदार की हालत उस वक्त और भी पतली हो जाती है, जब वह सौ में से एक कपड़ा खरीदकर घर जाती हैं और फिर उसे रिटर्न करने वापस दुकान में पहुंच जाती हैं. ऐसे ही ग्राहकों से दुखी होकर एक महिला दुकानदार ने अपनी दुकान के बाहर ऐसा बोर्ड लगा दिया है, जिसमें उसने महिला ग्राहकों के रिटर्न करने के सभी बहानों को हैक कर लिया है.

महिला दुकानदार ने पकड़ी ग्राहकों की नब्ज
महिलाओं की किच-किच वाली शॉपिंग की वजह से ही 'फिक्सड रेट' और 'बिका हुआ माल वापस नहीं होगा' जैसे बिक्री के आंदोलनकारी स्लोगन की शुरुआत हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस महिला दुकानदार ने अपने ग्नाहकों की नब्ज को पकड़ लिया है. यह महिला दुकानदार सोशल मीडिया पर 'जस्ट लुकिंग लाइक अ वाऊ वाली' जैस्मीन कौर की तरह दुकान लगाकर बैठी हैं और उसी अंदाज में सूट सलवार आदि कपड़े बेच रही हैं. कमाल की बात तो यह है कि इस महिला दुकानदार ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से महिला ग्राहकों को सचेत कर दिया है.

क्या लिखा है दुकान के बाहर?
वीडियो शुभ जिया नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट में लिखा है, 'मम्मी को पसंद नहीं आया, पापा पहनने नहीं दे रहे, किसी भी कारणवश चेंज नहीं होगा'. यानि कपड़ों की महिला डिजिटल सेलर ने साफ कर दिया है कि खरीदने से पहले महिला ग्राहक उनके इस संदेश को दिमाग में धर ले. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर कमेंट्स की लाइन लग गई है.
 

वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स
अब इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. महिला दुकानदार की इस चेतावनी पर लोग रिटर्न करने के अलग-अलग बहाने बता रहे हैं. एक ने लिखा है, 'भाई पत्नी को पसंद नहीं आया.'  एक यूजर लिखता है, 'बिल्कुल सही लिखा है, इस दर्द को यह दुकान वाला ही जानता है'. एक ने लिखा है, 'कोई नहीं हम दुकान ही चेंज कर लेंगे'. एक लिखता है, इसको कहते हैं सख्त सेल्समैन'. एक ने लिखा है, 'वाह दीदी वाह.

Advertisement

ये Video भी देखें:



 

Featured Video Of The Day
Breaking News: Patna Airport पर टला बड़ा हादसा, प्लेन उतरने के दौरान मारी गई लेजर लाइट
Topics mentioned in this article