Funny Resignation Letters: ऑफिस छोड़ना यानी प्रोफेशनल ढंग से रेजिग्नेशन देना, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस्तीफा भी मजेदार अंदाज़ में देते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ऐसे Resignation Letters वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे. ये लेटर्स जितने क्रिएटिव हैं, उतने ही Unusable भी...कम से कम प्रोफेशनल वर्ल्ड में तो बिल्कुल नहीं चलने वाले.
सोचिए, अगर कोई आपको मेल भेजे और उसमें सिर्फ लिखा हो, सर, मैं बिक गया हूं... सामने वाली कंपनी 4 पैसे ज्यादा दे रही है. यह लेटर इंटरनेट पर इतना वायरल हो चुका है कि अब ये एक मीम टेम्पलेट बन गया है. Instagram पर इस पोस्ट को 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 2000 से ज्यादा लोगों ने फनी रिएक्शन दिए हैं.
एक और हिट रेजिग्नेशन में लिखा है, डियर सर, कल आपको मीटिंग में सबके सामने बेइज्जत नहीं करना था. इस लेटर ने भी सोशल मीडिया पर तगड़ी धूम मचाई है और लोग कह रहे हैं, काश हम भी ऐसा कर पाते.
Dream11 के दीवाने एक यूजर ने लिखा, हाय सर, मैं कल से ऑफिस नहीं आऊंगा…मैंने 3 करोड़ जीत लिए हैं. इस पर कमेंट्स की भरमार है. कोई पूछ रहा है, कौन सी टीम लगाई थी भाई?
और अगर किसी चीज़ से आपका दिल ही उठ जाए, तो? एक और Viral Resignation में लिखा गया, मुझे मजा नहीं आ रहा, बस, यही एक लाइन और इस्तीफा मंजूर.
इन सभी में सबसे ज्यादा वायरल हुआ, मैं बिक गया हूं...वाला इस्तीफा. एक यूजर ने लिखा, भले ही इसे यूज न कर पाएं, लेकिन दिल से ऐसा इस्तीफा देने का मन है. ये फनी इस्तीफे इस बात का संकेत हैं कि इंटरनेट पर क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं है. हालांकि, रियल लाइफ में ऐसा करने से पहले दो बार सोचिए, वरना सैलरी के साथ-साथ नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा