दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है. बढ़ते वायु प्रदूषण से यहां के लोग परेशान है. बीते दिनों दिल्ली का एक्यूआई 450 से ऊपर चला गया था. हालांकि, अभी भी दिल्ली का औसत एक्यूआई 398 है. बदलती हवा और प्रदूषण के बीच लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. इस बीच पॉल्यूशन के मुद्दे पर दो लड़कों की गाई व्यंग्य से भरी कव्वाली सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. बड़े ही मजेदार अंदाज में से कव्वाली को गाया गया है, जिसमें प्रदूषण को लेकर गहरा व्यंग्य भी छिपा है.
पॉल्यूशन पर कव्वाली
‘तुम्हे क्लीन हवा भूल जानी पड़ेगी, दिल्ली एनसीआर में आ कर तो देखो.. अस्थमा, ब्रोंकाइटिस से बच ना सकोगे, बिल हॉस्पिटल का बचा कर तो देखो..' कुछ इस तरह से लिरिक्स के साथ गाई गई इस कव्वाली के बोल तो कमाल के हैं ही, गाने वाले की आवाज भी बेहद सुर में है. इसके अलावा जिस तरह से दोनों लड़के व्यंग्य भरे लहजे में प्रदूषण के स्तर को बता रहे हैं, उसे भी देख सोशल मीडिया पर लोग इनके कायल हो गए हैं. हाथों में गिटार पकड़े एक लड़का मास्क की माला पहने नजर आता है, तो वहीं दूसरा आंखों पर काला चश्मा लगाए गाने के साथ खांसता हुआ नजर आता है.
यहां देखें वीडियो
‘फेफड़ा टचिंग सॉन्ग'
इस दिलचस्प कव्वाली के वीडियो पर लोग जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं. अब तक वीडियो पर 2 लाख 60 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'फेफड़ा टचिंग सॉन्ग.' दूसरे ने लिखा, 'इसे जरूर वायरल होना चाहिए टैलेंट प्लस सटायर.' तीसरे ने लिखा, 'सुपर कूल सॉन्ग.' एक अन्य ने लिखा, 'बेहतरीन टैलेंट.'