Video: मेरा दिल ये पुकारे.. गाने पर झूम रही थी दुल्हन, अगले ही पल धड़ाम से जमीन पर गिरी

Bride Funny Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में भारी भरकम लहंगे में दुल्हन 'मेरा दिल ये पुकारे आजा..' गाने पर झूमती नजर आती है. वीडियो में अगले ही पल दुल्हन के साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जिसके बाद खुद दुल्हन ही ठहाके मार-मारकर हंसने लगती है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Dulhan Funny Video: आजकल हर कोई अपनी शादी को खास और यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं. कुछ अलग थीम प्लान (surprise Wedding theme) कर लोगों को चौंका देते हैं, तो कुछ शादी (wedding) में धमाकेदार एंट्री से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. यूं तो अजकल शादी (marriage) पहले और बाद में लोग प्री वेडिंग शूट (pre wedding shoot) के साथ-साथ पोस्ट वेडिंग फोटोशूट (post wedding photoshoot) भी करवाना पसंद करते हैं. ऐसे कई वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो (viral video) में देखने को मिल रहा है, लेकिन कई बार कुछ वीडियोज में कुछ ऐसा हो जाता है, जो वाकई उस लम्हें को यादगार बना देता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में भारी भरकम लहंगे में मटक रही दुल्हन के साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे शायद वो जिंदगी भर याद रखेगी. वीडियो को देखने के बाद आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में भारी भरकम लहंगे (heavy lehenga) में दुल्हन 'मेरा दिल ये पुकारे आजा..' (Mera Dil Yeh Pukare Aaja song) गाने पर झूमती नजर आती है. वीडियो में दुल्हन (bride) को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, उसका लहंगा वाकई बेहद भारी है, यही वजह है कि अगले पल वो 'चारो खाने चित्त' नजर आती है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, दुल्हन अपने लहंगे का बोझ संभाल नहीं पाती और अगले ही पल वो जमीन पर धड़ाम से नीचे गिर जाती है. इसके बाद खुद भी दुल्हन जोर-जोर से हंसने लगती है. वीडियो को देखने के बाद आप भी ठहाके मार-मारकर हंसने को मजबूर हो जाएंगे.

यहां देखें वीडियो 

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को x._.love.07 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. यूं तो इंटरनेट पर शादी समारोह से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियोज सामने आते रहते हैं, लेकिन यह वीडियो तो वाकई कमाल का है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News