टीचर ने पूछा- प्रदूषण से कैसे बचा जा सकता है? स्टूडेंट ने जवाब में लिख दी ऐसी बात, हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द

Funny Answer Sheet: वायरल हो रही आंसर शीट (Answer Sheet) में जो सवाल लिखा है, उसमें पूछा गया है कि प्रदूषण से कैसे बचा जा सकता है?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टीचर ने पूछा- प्रदूषण से कैसे बचा जा सकता है?

Funny Answer Sheet: सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों की आंसर शीट वायरल होती रहती हैं, जिसमें बच्चे कई बार सवालों के ऐसे जवाब देते हैं, जिन्हें देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. कई बार तो बच्चे ऐसे जवाब लिख देते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम अपनी हंसी पर कंट्रोल ही नहीं कर पाते. अब एक बच्चे की ऐसी ही आंसर शीट (viral answer sheet) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें बच्चे ने सवाल का ऐसा जवाब लिखा है, कि आप भी बच्चे की स्मार्टनेस के फैन हो जाएंगे.

वायरल हो रही आंसर शीट (Answer Sheet) में जो सवाल लिखा है, उसमें पूछा गया है कि प्रदूषण से कैसे बचा जा सकता है? जिसके उत्तर में स्टूडेंट लिखा है- गाड़ियों से निकलने वाला धुआं और फैक्ट्री से निकलने वाला पानी और प्रदूषित हवा कम हो जाए तभी प्रदूषण से बचा जा सकता है... बच्चे ने इसके आगे जो लिखा वो पढ़कर तो आप अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाएंगे. बच्चे से आंसर में आगे लिखा- बहुत प्यार करते हैं तुमके सनम, कसम चाहे ले लो खुदा की कसम, हमें हर घड़ी आरजू है तुम्हारी, होती है कैसी सनम बेकरारी, मिलेंगे जो तुमको तो बताएंगे हम, अगर ये सब सावधानियों बरतेंगे तभी प्रदूषण से बचा जा सकता है.

Advertisement

अब इस आंसर शीट को पढ़कर तो कोई भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहा है. वायरल आंसर शीट को इंस्टाग्राम पर Bittu Sharma Jokes नाम के पेज से शेयर किया गया है. पोस्ट को अबतक सैकड़ों लोगों ने देखा और लाइक किया है. पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स भी किए गए हैं. एक यूजर ने लिखा- भविष्य का आईएएस ऑफिसर. दूसरे ने लिखा- आसंर शीट देखने के बाद टीचर स्टूडेंट को ढूंढ रहा है.

Advertisement

ये Video भी देखें: रेलवे स्टेशन पर नींद में यात्रियों की जेब काट रहे चोर

Featured Video Of The Day
Delhi में आज कच्ची कॉलोनियों में लोग सम्मानजनक जिंदगी जी रहे- Arvind Kejriwal
Topics mentioned in this article