रातोंरात कंगाल हो गया 30 साल का ये अरबपति! 24 घंटे के अंदर डूब गए 14.6 अरब डॉलर

FTX co-founder Sam Bankman-Fried: एफटीएक्‍स बिकने की खबर आने से पहले सैम बैंकमैन-फ्रायड की कुल संपत्ति 15.2 अरब डॉलर थी. रातोंरात उनकी संपत्ति 14.6 में अरब डॉलर की कमी आ गई.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
रातोंरात कंगाल हो गया 30 साल का ये अरबपति!

FTX co-founder Sam Bankman-Fried: एफटीएक्स के सीईओ सैम बैंकमैन-फ्रायड (Sam Bankman-Fried) रातोंरात कंगाल हो गए. एक दिन में उनके नेटवर्थ में लगभग 94 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई. उनकी संपत्ति घट कर 991.5 मिलियन डॉलर रह गई, जबकि वह 15.2 अरब डॉलर के मालिक थे. ब्‍लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, किसी भी अरबपति (Billionaire) की संपत्ति में एक दिन में आने वाली यह सबसे बड़ी गिरावट है.

30 साल के सैम बैंकमैन-फ्रायड की किस्‍मत में यह भूचाल तब आया जब उन्‍होंने ऐलान किया कि उनके क्रिप्‍टो एक्सचेंज एफटीएक्‍स को प्रतिद्वंद्वी बिनांस (Binance) खरीदने जा रहा है.

एक ट्वीट में दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्‍टोकरेंसी प्‍लेटफॉर्म बिनांस के हेड चैंगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) ने कहा, कि उन्‍होंने एफटीएक्‍स को खरीदने के लिए एक समझौता पत्र पर हस्‍ताक्षर किया है. उन्‍होंने कहा कि यह छोटा क्रिप्‍टो एक्‍सचेंज नकदी के संकट से गुजर रहा है. इस सौदे की घोषणा के तुरंत बाद झाओ ने इनवेस्टमेंट के दो मंत्र भी शेयर किए.

कॉइनडेस्‍क (Coindesk) के मुताबिक, एफटीएक्‍स बिकने की खबर आने से पहले सैम बैंकमैन-फ्रायड की कुल संपत्ति 15.2 अरब डॉलर थी. रातोंरात उनकी संपत्ति 14.6 में अरब डॉलर की कमी आ गई. 30 वर्षीय अरबपति फ्रायड के लिए यह किसी झटके सम कम नहीं था. सोशल मीडिया पर इन्हें एसबीएफ (SBF) के नाम से जाना जाता है. अगस्‍त में तो फॉर्च्‍यून मैगजीन ने यहां तक कहा था कि सैम बैंकमैन-फ्रायड कहीं अगले वॉरेन बफेट तो नहीं.

टेक समाचार वेबसाइट द इंफॉर्मेशन ने गुरुवार को बताया कि उसने सिकोइया और अन्य उद्यम पूंजी फर्मों द्वारा प्रबंधित फंडों में $500 मिलियन से अधिक का निवेश किया था, और वह मीडिया स्टार्टअप सेमाफोर में भी एक निवेशक थे. लेकिन अगर उन संपत्तियों को अल्मेडा के माध्यम से आयोजित किया जाता है तो वे इसके नुकसान से हटा दिए जा सकते हैं.

इस मामले से परिचित एक व्यक्ति ने कहा, उनके हिस्से के लिए, प्रतिभूति नियमों के संभावित उल्लंघन के लिए अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा बैंकमैन-फ्राइड की जांच की जा रही है.

Advertisement

बता दें कि सैम बैंकमैन-फ्रायड के माता-पिता स्‍टैनफोर्ड लॉ स्‍कूल में प्रोफेसर हैं. फ्रायड ने अपनी पढ़ाई प्रसिद्ध Massachusetts Institute of Technology (MIT) से की है. 2017 में क्रिप्‍टोकरेंसी की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्‍होंने वॉल स्‍ट्रीट में ब्रोकर का काम भी किया था.

Featured Video Of The Day
Shambhavi Choudhary Interview | दलित नेता की बेटी MP शांभवी चौधरी ने क्यों की भूमिहार से शादी?