Aam Bechne Ka Scam: दिल्ली के उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे लगे फलों के ठेले इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं, लेकिन इस बार वजह कोई मीठा फल नहीं, बल्कि एक कड़वा स्कैम है. एक वायरल वीडियो में खुलासा हुआ है कि कैसे कुछ फल विक्रेता ग्राहकों को तौल में धोखा देकर सड़े-गले फल बेच रहे हैं, वो भी चालाकी से.
ठेले वालों का स्कैम (Delhi fruit vendor fraud)
इस वीडियो को @thebhagwaman नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से शेयर किया गया है और इसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक आम बेचने वाला पहले से तराजू में दो खराब आम रखकर तैयार बैठा है. जब ग्राहक अपने चुने हुए अच्छे आम तौलने के लिए देता है, तो वो इन्हीं खराब आमों के ऊपर बाकी आम रखकर तौलता है, जिससे ग्राहक को लगे कि सारे आम उन्हीं के चुने हुए हैं.
यहां देखें वीडियो
कैमरे में कैद हुई फल बेचने वालों की हरकत (Uttam Nagar fruit scam)
असल में तराजू का वजन बढ़ाने के लिए ये पुराने, सड़े आम पहले से ही रखे गए होते हैं, जो ग्राहक को दिए जाने वाले फलों में मिला दिए जाते हैं. नतीजा...ग्राहक सोचता है कि उसने बढ़िया आम खरीदे हैं, लेकिन घर जाकर जब आम काटता है तो सच्चाई सामने आती है. वीडियो में एक शख्स यह भी कहता सुनाई देता है कि, ये स्कैम यहां हर ठेले पर होता है, यानी ये कोई इकलौती घटना नहीं, बल्कि सिस्टमेटिक धोखाधड़ी का हिस्सा है.
फलवाले का 'आम' स्कैम (sde ke thele wala scam)
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. एक यूजर ने लिखा, मैं तो सोच ही रहा था कि इतने अच्छे आम चुने थे तो इतने खराब कैसे निकल गए. वहीं एक और ने कहा, मेरे साथ दो बार ऐसा हो चुका है. अब समझ आया क्यों. कई यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि उत्तम नगर में अब कभी भी फल नहीं खरीदेंगे. यह वीडियो एक जरूरी चेतावनी भी है, सड़क किनारे फल खरीदने से पहले सतर्क रहें, और तौलते वक्त ध्यान से देखें कि कोई ट्रिक तो नहीं चल रही.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा