अचानक सड़क पर मिल गया अजीबोगरीब जीव, मुंह फाड़े पीठ पर चढ़ा और फिर...

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स एक अजीबोगरीब छिपकली के साथ नजर आ रहा है, जो अचानक छाते की तरह फुलाए उसके ऊपर चढ़ गई, जिसे देखकर शख्स की चीखें निकल गईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Frilled Neck Lizard: प्रकृति अपने अंदर कई रहस्यों को समेटे हुए है और जब कभी इन रहस्यों पर से पर्दा उठता है, तो लोग दंग रह जाते हैं. दुनिया में ऐसे कई अजीबोगरीब जीव मौजूद हैं, जिन्हें देखकर कई बार हैरानी होती हैं, तो कई बार रूह कांप उठती है. हाल ही में एक ऐसे ही जीव का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स एक अजीबोगरीब छिपकली के साथ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि, शख्स को ये छिपकली रोड पर दिखाई दी थी. इस बीच जब वो शख्स इस छिपकली के करीब पहुंचा, तो वो छाते की तरह गर्दन फुलाकर उसके ऊपर चढ़ गई. मुंह फाड़े इस छिपकली को देख शख्स के भी होश उड़ गए.

छाते की तरह फुलाई गर्दन

वीडियो में छिपकली मुंह फाड़े शख्स के पीछे-पीछे मंडराती नजर आ रही है. दरअसल, वीडियो में नजर आ रही इस छिपकली को फ्रिल्ड लिज़र्ड या फ्रिल नेक लिज़र्ड के नाम से जाना जाता हैं, जो कि जहरीली नहीं होती हैं. ये अपने दुश्मन को डराने के लिए गर्दन फूला लेती हैं. यकीनन छिपकली की इस हरकत को देखकर किसी के भी धड़कनें तेज हो जाएंगी. वायरल हो रहा यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया का बताया जा रहा है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

नुकीले दांतों से बोल देती हैं हमला

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 1 मिनट एक सेकंड के इस वीडियो को अब तक 23.6 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 2 लाख 42 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, किसी इंसान के साथ ऐसा होना ऑस्ट्रेलिया में आम बात है. दूसरे यूजर ने लिखा, ये भले ही जहरीली नहीं होती हैं, पर इनके दांत काफी नुकीले होते हैं और अगर ये काट लें तो काफी दर्द महसूस होता है.

Advertisement

ये भी देखें:- बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

Featured Video Of The Day
BPSC Student Protest: परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर आज Supreme Court में सुनवाई