देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. हर तरफ लोग परेशान हैं. ऐसे में बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जजो इतने मुश्किल समय में भी लोगों की मदद के लिए बढ़ चढञकर हिस्सा ले रहे हैं और लोगों के लिए इंसानियत की मिसाल कायम कर रहे हैं. ऐसी ही एक खबर गुजरात (Gujarat) से सामने आई है, जहां 4 महीने की एक गर्भवती नर्स (four months pregnant nurse) लगातार मरीजों की देखभाल कर रही हैं. इससे भी बड़ी बात ये है कि ये नर्स दिनभर रोजा रखकर अपना धर्म भी निभा रही है.
जानकारी के मुताबिक, इस नर्स का नाम नैंसी आयजा मिस्त्री (Nancy Ayeza Mistry) और ये 4 महीने की गर्भवती हैं. इसके बावजूद वह लगातार सूरत के कोविड केयर सेंटर (COVID care center in Surat) में ड्यूटी निभा रही हैं. बता दें कि इस वक्त माह-ए-रमजान चल रहा है. ऐसे में नैंसी लगातार रोजा रखकर अपना धर्म भी बखूबी निभा रहीं हैं. उनका कहना है, कि ‘मैं नर्स की तरह अपनी ड्यूटी कर रही हूं. मेरे लिए लोगों की सेवा ही सबसे बड़ी इबादत है.'