Bull and Four Man Viral Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक दिल दहला देने वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर आपकी भी सांसें अटक जाएंगी. हैरान कर देने वाले इस वीडियो में चार लोग सांड से पंगा लेते नजर आ रहे हैं. इस नजारे को देखकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' फिल्म की याद आ रही है. यकीनन इस वीडियो का अंत किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है, जिसे देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
सांड से पंगा लेना पड़ा महंगा
वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि सबसे पहले अचानक एक गेट खोला जाता है, जिसमें से एक सांड दौड़ते हुए अंदर घुस आता है. देखा जा सकता है कि, जैसे ही बेलगाम सांड किसी को मारने की कोशिश करता है, वो शख्स सी-सॉ पर बार-बार ऊपर हो जाता है. वीडियो में कुछ लोग रिस्की गेम खेलते हुए काफी देर तक सांड के साथ पकड़म-पकड़ाई खेल खेलते दिखाई पड़ते हैं, लेकिन आखिर तक सांड की चपेट में एक शख्स आ जाता है, जो उसकी हालत बुरी कर देता है.
यहां देखें वीडियो
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 11 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. महज 34 सेकंड के इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, आखिर में मजा आ गया. दूसरे यूजर ने लिखा, इतना खतरनाक खेल. तीसरे यूजर ने लिखा, ये वाकई मजेदार खेल है. चौथे यूजर ने लिखा, ये गेम इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए.
ये Video भी देखें: