नदी में फंस गई कार, हाथी ने सूंड से खींचकर निकाला बाहर, वायरल Video देख लोग गजराज की कर रहे तारीफ

इंस्टाग्राम यूजर सैद अलविकोया द्वारा पोस्ट की गई यह छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और इसे अब तक 20 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नदी में फंस गई कार, हाथी ने सूंड से खींचकर निकाला बाहर

केरल में एक सड़क दुर्घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नदी के किनारे फंसी एक एसयूवी को एक हाथी ने खींचकर बाहर निकाला. इंस्टाग्राम यूजर सैद अलविकोया द्वारा पोस्ट की गई यह छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और इसे अब तक 20 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

सफ़ेद रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर नदी के किनारे फंस गई थी और उसके तीन पहिए पानी में डूबे हुए थे. भारी एसयूवी को बाहर निकालने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी लेकिन, फिर जब एक महावत, हाथी के साथ आया तो उसने नदी में फंसी कार को बाहर निकालने में मदद की.

देखें Video:

वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाड़ी के अगले एक्सल पर रस्सी बांधकर हाथी ने उसे अपनी सूंड से पकड़ लिया और महावत के निर्देश पर खींचने लगा. कुछ ही सेकंड में हाथी ने एसयूवी को पूरी तरह से जमीन पर खींच लिया. 

पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "तिरुवेगपुरा शंकरनारायणन. हमारा छोटा हाथी." प्राकृतिक शक्ति और सहयोग का यह क्षण वायरल हो रहा है, क्योंकि यह इस बात का प्रमाण है कि रियल हीरोज के पास अक्सर चार पैर, एक धड़ और एक सौम्य लेकिन शक्तिशाली उपस्थिति होती है.

ये भी पढ़ें: भारतीय बारात के लिए रोका गया न्यूयॉर्क वॉल स्ट्रीट का ट्रैफिक, 400 मेहमानों ने डांस से मचाया धमाल, वायरल हुआ Video

Advertisement
Featured Video Of The Day
BMC Election जीतने वाले सबसे अमीर शख्स Makarand Narwekar कौन हैं? #mumbai
Topics mentioned in this article