उतराखंड में फंसे मज़दूरों को बचाने से पहले विदेशी माइनिंग एक्सपर्ट ने पूजा की, यूज़र्स बोले- विज्ञान और अध्यात्म का मिलन!

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि  Arnold Dix टनल के बाहर बने मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुजारी  Arnold Dix को विधिवत पूजा भी करवा रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं. इस पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग (Uttarakhand Tunnel Rescue Operation) में 41 मज़दूर फंस गए थे. ऐसे में उन्हें निकालने के लिए कई माइनिंग एक्सपर्ट की सहायता ली गई. जानकारी के मुताबिक, टनल से कई मज़दूरों को बाहर निकाल लिया गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि माइनिंग एक्सपर्ट  Arnold Dix टनल के पास ही बने मंदिर में पूजा करते हुए नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इनका ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि  Arnold Dix टनल के बाहर बने मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुजारी  Arnold Dix को विधिवत पूजा भी करवा रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं. इस पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

अर्नोल्ड डिक्स परेशानियों में संयमित रहना जानते हैं. वीडियो में अर्नोल्ड कह रहे हैं कि हम पहाड़ से अपने बच्चों को माँग रहे हैं, वो ऐन मौक़े पर हमसे खेल कर देता है मगर हमें उम्मीद बनाए रखनी है कि वो हमें बच्चों सौंप देगा. प्रकृति और पर्यावरण से यही हमें सीखना भी होता है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को समाचार एजेंसी पीटीआई ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा सुरंग में फंसे मज़दूरों को बचाने से पहले इंटरनेशनल माइनिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने मंदिर में पूजा अर्चना की.

Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight