कुछ कुछ होता है गाने पर विदेशी कलाकारों ने किया ऐसा डांस, एनर्जी देख शाहरुख-काजोल भी हो जाएंगे इंप्रेस

एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दो विदेशी म्यूजिक आर्टिस्ट्स शाहरुख खान और काजोल की आइकोनिक फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' के टाइटल ट्रैक पर डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख-काजोल के गाने पर विदेशी कलाकारों ने मचा दी धूम.

Foreign Artists Dance: बॉलीवुड फिल्मों और गानों के दीवाने देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में हैं. जब भी कहीं बॉलीवुड म्यूजिक बज जाए, तो कुछ लोग खुद को झूमने से नहीं रोक पाते. सोशल मीडिया पर पहले भी कई बार ऐसे वीडियोज सामने आते रहे हैं, जिसमें विदेशी हमारे देसी धुनों पर ताल से ताल मिलाते झूमते नजर आए हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें दो विदेशी म्यूजिक आर्टिस्ट्स शाहरुख खान और काजोल की आइकोनिक फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai dance) के टाइटल ट्रैक पर डांस करती दिख रही हैं.

‘कुछ-कुछ होता है' पर झूमें विदेशी कलाकार (foreign women dance to Kuch Kuch Hota Hai)

@imjustbesti नाम अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में दो विदेशी कलाकार नजर आ रही हैं, ‘जो कुछ-कुछ होता है' गाने पर जमकर झूमती और गाती नजर आ रही हैं. इन कलाकारों को देखकर ये तो साफ है कि ये इस गाने को खुल कर एन्जॉय (foreigners dance to Bollywood music) कर रही हैं और बिना किसी झिझक के बिंदास होकर अपने मन की सुनते हुए झूम-झूम कर डांस कर रही हैं. उनमें से एक तो गाने पर लिप्सिंग करती भी नजर आ रही हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

नेटिजन्स ने किया एन्जॉय (viral dance video)

वीडियो को शेयर किए जाने के बाद इसे 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 70 हजार से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'अन्य संस्कृतियों को एक-दूसरे की सराहना करते देखना अच्छा लगता है.' दूसरे ने लिखा, 'बॉलीवुड क्लासिक्स का कोई जवाब नहीं.' तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'मैं और मेरी बेटी जब हम दलेर मेहंदी को सुनते हैं तो ऐसा ही करते हैं.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध