भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए क्रिकेट प्रशंसकों ने शिव मंदिर में किया हवन पूजन

आज T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच शाम 7 बजे दुबई में महत्वपूर्ण मुकाबला होना है. उसके पहले देश भर में भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना और दुवाओ का दौर जारी है. सभी क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

आज T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच शाम 7 बजे दुबई में महत्वपूर्ण मुकाबला होना है. उसके पहले देश भर में भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना और दुवाओ का दौर जारी है. सभी क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं हवन पूजन कर रहे हैं. ताकि भारत के सभी खिलाड़ी अपना शत प्रतिशत योगदान दें और भारत इस चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर एक बार फिर जीत हासिल कर सके.

India vs Pakistan: विशेषज्ञों की राय, दबाव को सहन करने की क्षमता गेम की दिशा तय करेगी
 

आंकड़ों की बात करें तो  भारत अब तक टी-20 मैचों में भारत पाकिस्तान पर अजेय रहा है. इसी क्रम में जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कैलाश पूरी इलाके में स्थित शिव मंदिर में क्रिकेट प्रेमीयो ने हवन पूजन किया और भगवान शंकर से प्रार्थना किया कि भारत की टीम आज मैच में विजयी हो. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: ऑपरेशन सिंदूर अब भारत की नीति PM Modi के 3 सबसे बड़े ऐलान | PM Modi On POK
Topics mentioned in this article