ज़िंदगी में पहली बार दोस्तों ने बच्चे का जन्मदिन मनाया, देखकर रोने लगा 8 साल का छात्र, वीडियो भावुक कर देगा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्चे को क्लासमेट जन्मदिन की बधाइयां देते हैं तो वो भावुक हो जाता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा बहुत ही ज्यादा इमोशनल हो जाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कहते हैं बच्चे दिल के सच्चे होते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्लासरूम के बाहर एक बच्चा खड़ा है. बच्चे का जन्मदिन होता है. ऐसे में बच्चे के दोस्तों ने क्लासरूम में ही उसका जन्मदिन सेलिब्रेट किया. ये देखकर बच्चा भावुक हो गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद आप पूरी तरह से भावुक हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्चे की उम्र 8 साल है. उसका पहली बार जन्मदिन मनाया जा रहा है. यह सब देखकर बच्चा भावुक हो गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो आपको भी भावुक कर देगा.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्चे को क्लासमेट जन्मदिन की बधाइयां देते हैं तो वो भावुक हो जाता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा बहुत ही ज्यादा इमोशनल हो जाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. insidehistory नाम के इंस्टाग्राम यूज़र हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो को 1 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो को 16 लाख से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए इस वीडियो पर लिखा है- इस वीडियो को देखने के बाद मैं रो पड़ा हूं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है-  बच्चे दिल के सच्चे होते हैं. इस आंसू में मुझे दर्द दिख रहा है.
 

Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav Press Confrerence: चुनाव से पहले तेजस्वी ने जनता से किए बड़े वादे | Bihar Elections