सोनू सूद के लिए शख्स ने चूल्हे पर बनाई गर्मागरम रोटी, सोनू ने कहा- आचार और दाल भी साथ में मिलेगी?

सोनू सूद इस देश की जान बने हुए हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह उनकी सेवा और समर्पण है. लॉकडाउन के समय जब देश और देश की जनता परेशान थी तब सोनू सूद भगवान बनकर लोगों की सेवा कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

सोनू सूद (Sonu Sood) इस देश की जान बने हुए हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह उनकी सेवा (Service and Humanity) और समर्पण है. लॉकडाउन (Lockdown) के समय जब देश और देश की जनता परेशान थी तब सोनू सूद भगवान (Sonu Sood is Like God) बनकर लोगों की सेवा कर रहे थे. उन्होंने देशवासियों को उनके घर पहुंचाया, जरूररतमंदों को भोजन और अस्पताल की व्यवस्था करवाई. उनके नेक काम से देश और दुनिया उन्हें रियल हीरो मानने लगी है. इसके अलावा सोनू सूद सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. आए दिन वो लोगों की मदद करते नज़र आते हैं.

ट्वीट देखें

एक शख्स ने चूल्हे पर गर्मागरम रोटी बनाई और सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, “सर जी, यह गर्मागर्म चपाती आपके लिए चूल्हे पर बनाई जा रही है.” सोनू सूद ने इस ट्वीट का रिप्लाई किया. उन्होंने शख्स को जवाब भी दिया.

सोनू सूद के जवाब देने के बाद उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. लोग सोसनू सूद को दाल, आचार देने की बात कर रहे हैं. देखा जाए तो सोनू सूद जनता के अभिने्ता बन चुके हैं, जो जनता के दिलों पर राज करते हैं.

Advertisement

वीडियो देखें- डांस करने में माहिर है यह कुत्ता, देखिए कैसे करता है एंटरटेन

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Chandrababu Naidu और Nitish Kumar को BJP कैसे लाइन पर ले आई?