कोरोना के चलते हम सभी की लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आए हैं. सबसे बड़ा और जरूरी बदलाव जो आया है, वो ये कि हम सभी के लिए घर से बाहर निकलने पर अब मास्क लगाना बेहद जरूरी हो गया है, ताकि कोरोना के खतरें से हम बचे सकें. फिर चाहे वो शादी, पार्टी, ऑफिस या फिर शॉपिंग जाना ही क्यों न हो. मास्क हमारे लिए हर जगह और हर समय जरूरी बन गया है. ऐसे में सरकार के आदेश के बावजूद भी लोग शादियों में मास्क लगाना जरूरी नहीं समझते. जबकि शादी में काफी लोग होते हैं और ऐसी जगह तो मास्क लगाना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है.
देखें Photos:
खासतौर पर दूल्हा-दुल्हन तो शादी में मास्क लगाना बिल्कुल पसंद नहीं करते. क्योंकि दूल्हा-दुल्हन शादी में काफी अच्छी तरह से तैयार होते हैं, ऐसे में उन्हें अपनी ड्रेस के साथ मास्क लगाना शायद पसंद नहीं आता. ऐसे में दूल्हा-दुल्हन को स्टाइलिश दिखने और कोविड-19 के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए एक फूल विक्रेता ने एक नया तरीका निकाला है. मदुरै में एक फूल विक्रेता, जिनका नाम मोहन है, उन्होंने खासतौर पर दुल्हन और दूल्हे के लिए COVID-19 के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए फूलों के मास्क (Floral Face Mask) बनाना शुरु किया है.
उनके बनाए हुए ये फूलों के मास्क देखने में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं. मोहन अलग-अलग रंग के खूबसूरत फूलों से ये मास्क बनाते हैं. ताकि दूल्हा-दुल्हन को वो पसंद आएं. उनका कहना है कि "सरकार के आदेश के बावजूद, लोग शादियों में मास्क नहीं पहनते हैं. मैं दूल्हा- दुल्हन को इसे पहनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए फूलों के मास्क बनाता हूं."