बाहर निकली हुई आंखे, अजीब दांत...मछुआरे ने पकड़ी ऐसी खौफनाक शार्क, देखकर लोगों के उड़े होश, बोले- ये असली नहीं हो सकती

सिडनी के एक मछुआरे ट्रैपमैन बरमागुई ने 650 मीटर पानी के भीतर गहरे समुद्र में पकड़ी गई शार्क के चेहरे की एक तस्वीर पोस्ट की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बाहर निकली हुई आंखे, अजीब दांत...मछुआरे ने पकड़ी ऐसी खौफनाक शार्क

एक ऑस्ट्रेलियाई मछुआरे (Australian fisherman) ने हाल ही में सोशल मीडिया यूजर्स को रहस्यमय गहरे समुद्र में उभरे हुए दांतों और बड़ी आँखों वाली एक रहस्यमयी शार्क (mysterious deep-sea shark) को पकड़कर हैरान कर दिया. फ़ेसबुक पर सिडनी के एक मछुआरे ट्रैपमैन बरमागुई ने 650 मीटर पानी के भीतर गहरे समुद्र में पकड़ी गई शार्क के चेहरे की एक तस्वीर पोस्ट की. खुरदरी दिखने वाली त्वचा, नुकीली नाक, बड़ी आंखें और नुकीले दांतों के उभरे हुए सेट के साथ विचित्र प्राणी (bizarre creature) . बरमागुई ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "समुद्र में 650 मीटर गहराई से त्वचा वाली शार्क का चेहरा." 

शेयर किए जाने के बाद से डीप सी शार्क की फोटो ने ऑनलाइन काफी हलचल मचा दी है. इसे 270 से ज्यादा कमेंट्स और 1,500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News