पलक झपकते ही ईल को निगल गई मछली, पानी से बाहर निकल ऐसे बनाया शिकार - देखें पूरा Video

ट्विटर (Twitter) पर वायरल हो रहे एक वीडियो (Viral Video) में मछली को एक ईल को निगलते (Fish Swallowing An Eel) हुए दिखाया गया है. लोग लोग मान नहीं पा रहे हैं कि मछली इतनी बड़ी ईल को कैसे निकल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पलक झपकते ही ईल को निगल गई मछली, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा - देखें अनूठा Video

ट्विटर (Twitter) पर वायरल हो रहे एक वीडियो (Viral Video) में मछली को एक ईल को निगलते (Fish Swallowing An Eel) हुए दिखाया गया है. लोग लोग मान नहीं पा रहे हैं कि मछली इतनी बड़ी ईल को कैसे निकल सकता है. भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा कल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया था, जहां उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी थी. उन्होंने सिर्फ इतना लिखा था, 'यदि आपने नहीं देखा हो तो...'

विचित्र क्लिप में, मछली - जिसे कार्प के रूप में पहचाना जाता है. वो अपने सिर को पानी के बाहर निकालती है और धुआं छोड़ने लगती है. वो फिर अंदर जाती है और फिर बाहर आकर वो ईल को निगल लेती है. 

वीडियो को ट्विटर पर 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने सुशांत नंदा से इसकी जानकारी मांगी. एक यूजर ने लिखा, 'कृप्या करके मुझे इसका पूरा वीडियो दिखाइए. इस वीडियो ने कई प्रश्न खड़े कर दिए हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या? मछली धुआं कैसे छोड़ रही है? ऐसा मैंने पहली बार देखा है.' 

आज सुबह सुशांत नंदा ने वीडियो का दूसरा भाग शेयर किया. जहां उन्होंने बताया कि यह उनको वॉट्सएप प्राप्त किया था. इस भाग में, मछली ईल को पूरी तरह से निगलने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने समझाया, 'कल मैंने इस वीडियो का एक हिस्सा पोस्ट किया था. इसके बाद क्या हुआ ...यहां बड़ी मछली ईल का शिकार कर रही थी. आखिर में मछली ईल को पूरा नहीं निगल पाई. ईल वापिस बाहर आने में कामयाब रही.'

देखें दूसरा Video:

Advertisement

हालांकि, प्लेटफॉर्म पर मौजूद कई लोगों ने उनके स्पष्टीकरण को नहीं समझा और वीडियो को "नकली" कहा. ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने बताया कि मछली की हरकतें अप्राकृतिक हैं और कहा कि यह संभवत: किसी के द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है. 

एक यूजर ने लिखा, 'यह पूरी तरह से फेक वीडियो लग रहा है. मुझे विश्वास नहीं हो पा रहा है कि सुशांत नंदा कैसे समझ नहीं पाए.' एक अन्य ने कहा, 'यह YouTube पर कई फर्जी वीडियो में से एक है. मछली की गति को देखें ... दोनों अन-नेचुरल और शायद मृत हैं. लोगों ने इस तरह के वीडियो को देखने और पैसा कमाने के लिए शूट किया है.'

Advertisement

एक टिप्पणीकार ने मूल YouTube वीडियो का लिंक भी पोस्ट किया, जिसे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 27 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.

वीडियो अगस्त 2019 में "FISHERMAN ANIMAL LOVER" नामक चैनल पर अपलोड किया गया था. दूसरे वीडियो में दावा किया गया है कि ईल खा लेने वाला वीडियो स्टेज किया गया था. इस YouTube चैनल द्वारा साझा किए गए कुछ अन्य वीडियो में जमीन से निकलने वाली एक मछली की क्लिप और दूसरी मछली 'निगलने वाले' अंडे शामिल हैं

Advertisement

इन सभी वीडियो में, मछली चौड़ी, बिना आंखों के बेजान दिखाई देती है. चैनल ने ऐसे ही एक वीडियो के डिस्क्रिप्टर में लिखा, "मैं आपसे माफी मांगता हूं, कुछ वीडियो वास्तविकता के अनुरूप नहीं हो सकते. यह काल्पनिक हो सकता है."

क्या आपको लगता है कि ईल वीडियो को निगलने वाली मछली असली है या नकली?

Featured Video Of The Day
Parliament Session: घायल सांसद से मिलने के बाद क्या बोले BJP नेता जगदंबिका पाल
Topics mentioned in this article