पहली बार मेट्रो में बैठे इस कपल की खुशी का न रहा ठिकाना, पूजा के लिए साथ लाये अगरबत्‍ती नार‍ियल

यरल हो रहे इस वीडियो में मेट्रो में पहली बार सफर कर रहे एक कपल की खुशी देखते ही बन रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शख्स अपने साथ लाए झोले में से पूजा का सामान जैसे नार‍ियल और अगरबत्‍ती का पैकेट दिखाकर अपनी बात कहते हुए खुशी जाहिर कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

इंटरनेट पर कई बार ऐसे वीडियोज देखने को मिलते हैं, जो सीधे दिल को छू जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पहली बार मेट्रो का सफर कर रहे एक कपल की खुशी देखते ही बन रही है. यूं तो एक पंरपरा है कि, कोई भी काम शुरू करने से पहले पूजा-पाठ किया जाता है, जिसके जरिये कई लोग अपनी खुशी जाहिर करते हैं. हाल ही में वायरल इस वीडियो में भी एक ऐसी ही खुशी देखने को मिल रही है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @kanutsharma नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें एक कपल पहली बार मेट्रो में सफर करता नजर आ रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, #MumbaiMetro नई मुंबई मेट्रो लाइन का स्वागत करने के लिए एक युगल अपनी पूजा सामग्री नारियल, प्रसाद लेकर आया. वीडियो में एक शख्स को इस कपल से सवाल पूछते देखा जा रहा है, जिस पर वह बताता है कि, वह अपने जीवन में पहली बार किसी ट्रेन में बैठा है. इस खुशी में वह पूजा के लिए सामान लेकर आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शख्स अपने साथ लाए झोले में से पूजा का सामान जैसे नार‍ियल और अगरबत्‍ती का पैकेट दिखाकर अपनी बात कहते हुए खुशी जाहिर कर रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो में आगे शख्‍स कहता नजर आ रहा है कि, मुझे बहुत अच्‍छा लग रहा है कि पहली बार ट्रेन में बैठने को मिला. मुझे मालूम ही नहीं था कि कैसे अंदर आना है. यह सब मैं मेट्रो की प्रार्थना के लिए लेकर आया हूं. शख्स आगे बताता है कि, मेट्रो से उतरकर में सीधे साईं बाबा के मंदिर जाउंगा. वहां माथा टेकूंगा, क्‍योंकि मैं पहली बार ट्रेन में चढ़ा और इतना शानदार सफर किया. भगवान करे कि हम लोग ऐसे ही ट्रेन में सफर करते रहें. हिन्‍दुस्‍तान का नाम रोशन रहे. देश आगे बढ़ता रहे.

Advertisement

54 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 401.8K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि दो हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कितने सीधे-सादे लोग, अपने जरूरतें पूरी करने के बीच जब इन्‍हें कुछ भी थोड़ा सा भी विकास नजर आता है, ये फूले नहीं समाते. सही मामले में यही देश का भव‍िष्‍य हैं, क्‍योंकि ये सरकार से शिकायत नहीं करते.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जब मैं देखता हूं कि उसके जैसे लोग इन विश्व स्तरीय सुविधाओं का उपयोग करने में सक्षम हैं, तो मुझे पता चलता है कि हमारे देश का भविष्य उज्ज्वल है, जब सामान्य लोग बहुत सस्ती दरों पर इतने बड़े बुनियादी ढांचे का आनंद लेने में सक्षम हैं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए