First Milk Train: लॉकडाउन के दौरान नागपुर से 45 हजार ली दूध लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई पहली मिल्क ट्रेन - देखें Video

पहली मिल्क ट्रेन (First milk train) नागपुर से 45000 लीटर दूध लेकर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन (Nagpur to Delhi's Hazrat Nizamuddin station) के लिए रवाना हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
First Milk Train: लॉकडाउन के दौरान नागपुर से 45 हजार ली दूध लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई पहली मिल्क ट्रेन

पहली मिल्क ट्रेन (First milk train) नागपुर से 45000 लीटर दूध लेकर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन (Nagpur to Delhi's Hazrat Nizamuddin station) के लिए रवाना हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान यह दूध दिल्ली में लोगों के लिए दूध की मांग को पूरा करने में मदद करेगी. यह जानकारी नागपुर सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक (एसीएम) एसजी राव ने दी.

देखें Video:

सोशल मीडिया पर पहली मिल्क ट्रेन का वीडियो वायरल हो रहा है. ये मिल्क ट्रेन दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान दूध की कमी को पूरा करेगी.बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लोगों को अपने रोजमर्रा की चीजों के लिए काफी मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है. ऐसे में ये मिल्क ट्रेन लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी.

Featured Video Of The Day
Pallavi Patel ने Ashish Patel पर क्या लगाए आरोप? CM Yogi से की ये मांग
Topics mentioned in this article