ट्विटर पर पिकाचु जेट की तस्वीर देख उमड़ पड़ा कमेंट्स का सैलाब, जापान के राजदूत हितोशी सुजुकी ने किया शेयर

हितोशी सुज़ुकी ने जापान के ऑल निप्पॉन एयरवेज (एएनए) की ओर से हाल ही में उद्घाटन किए गए पिकाचु जेट एनएच विमान की तस्वीर शेयर की है, जिसे पोकेमोन कंपनी ने डिजाइन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जापान के राजदूत हितोशी सुजुकी ने ट्विटर पर शेयर की पिकाचु जेट की तस्वीर, आई कमेंट्स की बाढ़

भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी के पोकेमॉन-थीम वाले बोइंग 787 को लेकर किए गए एक ट्वीट ने इन दिनों सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है. हिरोशी सुजुकी ने जापान के ऑल निप्पॉन एयरवेज (एएनए) की ओर से हाल ही में उद्घाटन किए गए पिकाचु जेट एनएच विमान की तस्वीर शेयर की है, जिस पर पोकेमोन कंपनी ने डिजाइन किया है. इस फ्लाइट की तस्वीर शेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत में #पिकाचु का स्वागत है. एएनए द्वारा दिल्ली के लिए पिकाचुजेट की पहली उड़ान से उत्साहित! दिल्ली का आसमान चमकने के लिए तैयार है'. जैसा कि नाम से ही पता चलत रहा है कि, इस विमान का मेन अट्रैक्शन है इसका नाम, पिकाचु. जैसा की हम सब जानते ही हैं कि, पिकाचु पोकेमॉन सीरीज में नजर आने वाला एक चूहे जैसा दिखने वाला कैरेक्टर हैं, जो दुनिया के सबसे मशहूर कार्टून कैरेक्टर्स में से एक है.

Advertisement

लोगों को याद आया बचपन

इस एयरक्राफ्ट में अंदर से लेकर बाहर तक तरह-तरह के डिजाइल बने हुए है, जिन्हें पोकेमैन कार्टून से लिया गया है. पोस्ट पोकेमोन के फैंस को काफी पसंद आ रही है. पोस्ट की गई तस्वीर को ट्विटर पर एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर 28 सौ से अधिक लाइक्स आ जुके हैं. एक ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह ये बड़ा ही कूल है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'मैंने अपनी छोटी बहन और भाई को दिखाया, उन्हें ये बहुत पसंद आया.' वहीं तीसरे ने लिखा, 'मुझे पोकेमोन को बड़े होते हुए देखना अच्छा लगता था. पिकाचु मेरा पसंदीदा था.'

Advertisement

ये भी देखें- 'जरा हटके जरा बचके' की सक्सेस पार्टी में विक्की-सारा ने मचाया धमाल

Featured Video Of The Day
Gaza Hunger Crisis: Palestine Ambassador Abdullah Abu Shawesh 'एक बोरी गेहूं की कीमत $1250!'