देश और दुनिया में गर्मी बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में लोग बहुत ही ज्यादा परेशान हैं और हताश हैं. गर्मी का असर इंसानों के अलावा जानवरों पर भी पड़ रहा है. इसके अलावा रेल की पटरियों पर भी. दरअसल, मामला ये है कि लंदन में ट्रेन की पटरियों में आग लगने की खबर है. गर्मी ज्यादा होने के कारण पटरियां जलने लगीं. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रही है. विदेशी समाचार वेबसाइट एक्सप्रेस के मुताबिक, यह घटना वैंड्सवर्थ रोड और लंदन विक्टोरिया (Wandsworth Road and London Victoria) के बीच एक रेलवे ट्रैक पर हुई.
तस्वीर देखें
इंग्लैंड के दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रबंध निदेशक स्टीव व्हाइट ने ट्विटर पर आग की एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद आप पूरी तरह से चौंक जाएंगे. इस ट्वीट में स्टीव ने जानकारी देते हुए लिखा है कि आग पर तुरंत एक्शन लेने के लिए रेल कंपनी और लंदन फायर ब्रिगेड को धन्यवाद कहा.
लंदन में ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है. इसे ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने एक जानकारी साझा की है. जानकारी में उन्होंने लिखा है कि आने वाले दिनों में गर्मी और पड़ने की संभावना है. ऐसे में हमें और सचेत रहने की जरूरत है.