तस्वीर में छिपी बैठी है एक बिल्ली, ढूंढने में लोगों के दिमाग का हुआ दही, क्या आप करेंगे ट्राई?

Optical illusion: दिमाग का दही करती इस ऑप्टिकल इल्यूज़न तस्वीर में एक बिल्ली इतनी सफाई से छिपी है कि लोगों के दिमाग चकरा गए. क्या आपको दिखी?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Find the Hidden Cat in this image: सोशल मीडिया पर रोज़ कुछ न कुछ नया वायरल होता रहता है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो लोगों को रोककर सोचने पर मजबूर कर देती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों Reddit पर धूम मचा रही है. एक ऑप्टिकल इल्यूज़न (दृष्टिभ्रम), जिसमें एक बिल्ली इतनी सफाई से छिपी है कि लोगों के दिमाग चकरा गए. तस्वीर में आपको दिखेगा एक शांत-सा नज़ारा...कई तने वाला एक घना पेड़, उसकी मोटी छाल, चारों ओर हरी-भरी घास और झाड़ियां. पहली नजर में सबकुछ बेहद सामान्य लगेगा, लेकिन यहीं छुपी है एक चालाक बिल्ली...जो इतने अच्छे से बैकग्राउंड में घुल-मिल गई है कि उसे ढूंढना किसी ब्रेन-ट्रेनिंग से कम नहीं.

पेड़ की छांव में छिपा 'जासूस' (optical illusion viral photo)

यह कोई मज़ाक नहीं...Reddit पर हज़ारों यूज़र्स ने इस तस्वीर को शेयर किया है और अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने लिखा, मैं तो 5 मिनट तक देखता रहा, लगा कहीं कोई मजाक तो नहीं? दूसरे ने कहा, मेरा दिमाग ही मानने को तैयार नहीं था कि यहां कोई बिल्ली है. एक और मज़ाकिया कमेंट आया, मुझे लगता है बिल्ली मुझे पेड़ के पीछे से देख रही थी और मेरा मज़ाक उड़ा रही थी. इस तस्वीर को देखकर साफ है कि ऑप्टिकल इल्यूज़न सिर्फ बच्चों के खेलने की चीज़ नहीं रह गई है. ये हमारे ध्यान, धैर्य और देखने की क्षमता की परीक्षा लेती हैं.

तस्वीर ने लोगों की आंखों का ले लिया टेस्ट (cat in tree illusion)

कुछ तेज़ नजर वाले लोगों ने दावा किया कि उन्होंने बिल्ली को सिर्फ कुछ सेकंड में खोज लिया. वहीं, कई लोग तो तस्वीर को ज़ूम करके, हर कोना छान मारने के बाद भी हार मान बैठे. इस तरह की ऑप्टिकल पहेलियां एक डिजिटल ब्रेक की तरह होती हैं, जो हमें रुककर सोचने, देखने और समझने का मौका देती हैं. तेज़ भागती दुनिया में जब हर चीज़ स्क्रॉल में बदल गई है, तब ऐसी चुनौतियां हमें दो पल ठहरकर ध्यान से देखने का सबक देती हैं. तो क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिन्होंने बिल्ली को ढूंढ लिया? या फिर वो अब भी पेड़ की छांव में आपको चुपचाप मात दे रही है?

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Rapper Rahul Fazilpuria पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे