फूड ब्लॉगर की ये अनोखी पास्ता रेसिपी लोगों को नहीं आई रास, आए अजीबोगरीब रिएक्शन

एक डिश इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है, पास्ता की ये डिश फेरेरो रोचर से तैयार की गई है, जिस पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है अनोखी पास्ता डिश रेसिपी

सोशल मीडिया पर नज़र आने वाली अजीबोगरीब रेसिपीज की कोई कमी नहीं है. कोई फ्राइड आइसक्रीम की रेसिसी से आपको चौंकाता है, तो कोई मैगी समोसे बनाकर उलझन में डाल देता है. अब ऐसी ही एक और डिश सोशल मीडिया पर चर्चा में है, पास्ता की ये डिश फेरेरो रोचर से तैयार की गई है. इस पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. सिंगापुर के केल्विन ली फूड व्लॉगर अपने अनोखे फूड के लिए जाने जाते हैं. अपनी क्रिएटिविटी को नए स्तर पर ले जाते हुए उन्होंने इस 'फेरेरो रोचर' पास्ता को तैयार करने के लिए दो पॉपुलर फूड आयटम को मिला दिया है.

यहां देखें वीडियो

 क्या है इस वीडियो में..

ब्लॉगर पास्ता पैन में व्हाइट सॉस तैयार करता नजर आता हैं, फिर वो उबला हुआ पास्ता डालकर उसमें फेरेरो रोचर चॉकलेट, चीज डाल देता है. चीज़ी, चॉकलेटी पास्ता डिश तैयार करने के लिए सब को अच्छी तरह मिलाते हैं. अंत में पास्ता को चॉकलेट से गार्निश करते नज़र आते हैं और फिर टेस्ट कर इस डिश को क्रीमी, चॉकलेटी और जायकेदार बताते हैं.

लोग बोले-भाई अब कभी किचन में पैर मत रखना

इस वीडियो को अब 3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. अब तक 14 हजार लोगो ने इसे पसंद किया है और दो हजार लोगों ने इस पर कमेंट्स किए हैं. हालांकि, ज्यादातर लोगों को ये डिश पसंद नहीं आई है, लेकिन कुछ लोगों ने ट्राई करने का इरादा जताया है. इस रेसिपी को देखकर बहुत से लोग शॉक्ड हैं. एक यूजर ने लिखा, ये मेरे सुसाइड नोट में जा रहा है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, बधाई हो, अब आप इटली में वांटेड हैं. एक शख्स ने लिखा, प्लीज कभी इटली में कदम मत रखना.

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?