MP की इस महिला कलेक्टर ने स्कूल में बच्चों के साथ किया जमकर डांस, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

वायरल वीडियो में मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की महिला कलेक्टर स्कूली बच्चों के साथ डांस करती दिख रही हैं. उनके खुशनुमा अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP की इस महिला कलेक्टर ने स्कूल में बच्चों के साथ किया जमकर डांस

इंटरनेट की दुनिया में हर दिन नए-नए वीडियोज सामने आते रहते हैं, इनमें से कुछ लोगों का दिल चुरा लेते हैं तो कुछ उन्हें सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल में वायरल हो रहे एक वीडियो को देख लोग इंस्पायर हो रहे हैं और वीडियो में दिख रही महिला कलेक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे. वायरल वीडियो में मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की महिला कलेक्टर स्कूली बच्चों के साथ डांस करती दिख रही हैं. उनके खुशनुमा अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है.

कलेक्टर ने दिया बच्चों का साथ

वायरल हो रहे इस वीडियो में MP के सिवनी जिले की महिला कलेक्टर संस्कृति जैन स्कूल में किसी जागरुकता अभियान के दौरान बच्चों और स्कूल के टीचर्स के साथ कदम से कदम मिला कर डांस कर रही हैं. वीडियो में पीछे “मैं भी बाघ”, “मैं भी बाघ” गाना बज रहा है. गाने को सुन ये समझ आ रहा है कि ये कार्यक्रम पर्यावरण जागरुकता अभियान से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक इस प्रोग्राम को “हम हैं बदलाव” थीम के तहत आयोजित किया गया था. कलेक्टर संस्कृति जैन प्रोग्राम में चीफ गेस्ट बनकर पहुंची थीं.

हो रही तारीफ

सिवनी के महिला कलेक्टर संस्कृति जैन की इस कदम की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. वीडियो में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे नजर आ रहे हैं. स्कूली बच्चों को पर्यावरण और वन्यजीवों को बचाने के लिए मोटिवेट करने के लिए उठाए गए इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर लोग स्कूल और जिला कलेक्टर की सराहना कर रहे हैं. 

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
IND vs PAK: पाक की करारी हार में 'VIRAT' शतक, देशभर में यूं मना जश्न | India Beat Pakistan
Topics mentioned in this article