बैटमैन सीरीज में फवाद खान और माहिरा खान! AI तस्वीरें देख हैरान रह गए फैंस, बोले- बिलकुल Fire है...

फवाद खान और माहिरा खान को बैटमैन सीरीज (Batman series) में ब्रूस वेन और बारबरा गॉर्डन के रूप में लिया जाए तो वे कैसे दिखेंगे?

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बैटमैन सीरीज में फवाद खान और माहिरा खान! AI तस्वीरें देख हैरान रह गए यूजर्स

यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) कैसे अविश्वसनीय कलाकृतियां बनाने में कामयाब रहा है. एआई ने अलग-अलग अवतारों में लोगों की कल्पना की है जिनकी कोई सपने में भी कल्पना नहीं कर सकता है. और जो पोस्ट हम आपको दिखाने जा रहे हैं वह उस शैली पर बिल्कुल फिट बैठती है.

सबूर अकरम नाम के एक कलाकार ने इंटरनेट पर यह दिखाने के लिए मिडजर्नी और फोटोशॉप की मदद ली कि अगर फवाद खान और माहिरा खान (Fawad Khan and Mahira Khan) को बैटमैन सीरीज (Batman series) में ब्रूस वेन और बारबरा गॉर्डन के रूप में लिया जाए तो वे कैसे दिखेंगे? हम शर्त लगाते हैं कि आप माहिरा और फवाद से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे.

देखें Photos:

पोस्ट को 21 हजार से ज्यादा लाइक्स और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिली हैं. लोग एआई परिणामों से पूरी तरह खुश थे. कई लोगों ने इस पर कमेंट किया, कि अगर बैटमैन को हिंदी में बनाया जाए है तो फवाद खान को निश्चित रूप से ब्रूस वेन की भूमिका में लिया जाना चाहिए.
 

ओह माय गॉड-2 के लॉन्च हुए गाने से हटी रिलीज की तारीख

Featured Video Of The Day
Abu Azmi Arrest News: पहले CM Yogi की धमकी, अब CM Fadnavis का बड़ा बयान, फंसते जा रहे हैं अबू आजमी