VIDEO: बेटी की क्यूट सी बातों को सुन एक टक देखता रह गया पिता, दिए कमाल के रिएक्शन

Father Daughter Cute Video: वायरल हो रहे इस क्यूट से वीडियो में एक पिता और उसकी प्यारी सी छोटी बेटी के बीच की कमाल की बातचीत लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. इस कमाल के वीडियो को अब तक 6.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
VIDEO: बेटी की क्यूट सी बातों को सुन एक टक देखता रह गया पिता, दिए कमाल के रिएक्शन

Adorable Father Daughter Video: सोशल मीडिया पर अक्सर बच्चों से जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जो यूजर्स को भी खूब पसंद आते हैं. कुछ वीडियोज में बच्चों की शरारत हैरत में डाल देती है, तो कुछ वीडियोज में उनकी मासूमियत और क्यूटनेस यूजर्स भी दिल हार बैठते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक पिता और उसकी प्यारी सी छोटी बेटी के बीच की कमाल की बातचीत लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस क्यूट से वीडियो में पिता और उसकी छोटी बेटी को बात करते देखा जा सकता है. इस बीच बच्ची बहुत कुछ बोलती है, लेकिन समझ में कुछ ही बातें आती हैं, इस दौरान बच्ची क्लिर न बोल पाने के बाद भी अपनी बात रखती नजर आती है. वहीं अपने कलेजे के टुकड़े को इस तरह बात करते देख पिता बेटी को एक टक निहारते हुए, उससे बातें करने लगता है. इस वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. 

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को nairamathur21 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'क्या कोई इसका अनुवाद कर सकता है?' इस कमाल के वीडियो को अब तक 6.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 5 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.

Advertisement

वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, पापा पसंद हैं, सबटाइटल किधर है. दूसरे यूजर ने लिखा, Google भी अनुवाद करने में फेल रहा. एक अन्य यूजर ने लिखा, वाइव के दौरान छात्र जिन्होंने पूरे वर्ष अध्ययन नहीं किया. तीसरे यूजर ने लिखा, अति सुंदर. ऐसी सुपर भाषा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Womens Day पर Railway का अनोखा कदम, Delhi के Safdarjung समेत कई जगह महिलाओं ने संभाली कमान