ससुर और बहू ने एक साथ किया डांस, वीडियो वायरल होने पर कहा- मेरी बेटी है, मुझे अच्छा लगता है!

ससुर बता रहे हैं कि तान्वी को पाकर वो बेहद खुश हैं. शादी की तैयारियों के लिए वो मेहनत करने लगे. शादी की जगह तय करने के लिए उन्होंने तान्वी के पापा से भी राय ली. शादी के बाद तान्वी हमारे साथ रहने लगी. साथ में हम बेहद खुश हैं. मैं उसे बहू नहीं बेटी मानता हूं. हम दोनों काफी एन्जॉय करते हैं. तान्वी के कारण घर की रौनक बढ़ गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दोनों का डांस देखकर दिल खुश हो जाएगा.

Sasur Aur Bahu Ka Dance: सोशल मीडिया पर ससुर और बहू का डांस वायरल हो रहा है. यह डांस लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. इस डांस को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई कमेंट्स आ रहे हैं. इंटरनेट पर यूज़र्स कह रहे हैं ये तो बहुत ही कूल ससुर हैं. देखा जाए तो सोशल मीडिया पर रोज़ कई बेहतरीन वीडियो देखने को मिल जाते हैं. कुछ वीडियो को देखने के बाद हमें अच्छा लगता है. आज के समय में देखा जाए तो बहू और ससुर इतने सहज महसूस नहीं करते हैं, मगर इस वीडियो को देखने के बाद दिल खुश हो जाएगा.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ससुर और बहू की जोड़ी एक गाने पर डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स को इस डांस देखने के बाद बेहद खुशी हो रही है. दरअसल, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर officialhumansofbombay ने शेयर किया है. इसमें एक खूबसूरत कहानी शेयर की गई है, जो आप सभी को पढ़ना चाहिए.

बहुत ही प्यारी कहानी है

ससुर कहते हैं कि जब मेरे बेटे रोहन ने तान्वी से मिलवाया था तो मैं समझ गया था कि वो उसकी गर्लफ्रेंड है. वो थोड़ी शर्मीला था, लेकिन मैं अपने बेटे को जानता हूं.

तान्वी हमारी फैमिली के लिए फिट है. पहली मुलाक़ात में ही वो मेरे पैर छुए, मुझे बेहद खुशी हुई. उस दिन हम साथ में बैठे, खाना खाए और एन्जॉय किया. ये रिश्ते की शुरुआत थी.

ससुर बता रहे हैं कि तान्वी को पाकर वो बेहद खुश हैं. शादी की तैयारियों के लिए वो मेहनत करने लगे. शादी की जगह तय करने के लिए उन्होंने तान्वी के पापा से भी राय ली. शादी के बाद तान्वी हमारे साथ रहने लगी. साथ में हम बेहद खुश हैं. मैं उसे बहू नहीं बेटी मानता हूं. हम दोनों काफी एन्जॉय करते हैं. तान्वी के कारण घर की रौनक बढ़ गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News: Delhi-NCR Rain | Mandi Landslide | Yamuna Flood | News Headquarter | NDTV India