पेरेंटिंग या पागलपन? फोटो के चक्कर में बच्चे को जबरदस्ती शेर पर बैठाने वाले पिता को देख भड़के लोग

Viral Video: वायरल हो रहे इस चौंका देने वाले वीडियो में एक पिता अपने बेटे को एक शेर के ऊपर जबरन बैठाकर फोटो खिंचवाता दिखाई दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फोटो के चक्कर में जबरदस्ती बेटे को शेर पर बिठा रहा था पिता, अगले पल गुस्से से तिलमिला गया जानवर और फिर...

Man Forces Child To Take Picture With Lion: सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो दोबारा वायरल हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति (जिसे बच्चे का पिता बताया जा रहा है) अपने बेटे को एक शेर के ऊपर जबरन बैठाकर फोटो खिंचवाता दिख रहा है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज Bad Parenting TV पर शेयर किया गया था, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया और इसने लोगों के बीच जबरदस्त बहस छेड़ दी है.

शेर के साथ फोटो के लिए पिता ने बेटे की जान जोखिम में डाली (father forces son lion)

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति छोटे बच्चे को शेर की पीठ पर बिठा रहा है. शुरुआत में शेर शांत नजर आता है, लेकिन कुछ ही सेकंड में वह चिढ़ जाता है और पलटकर हमला करने की मुद्रा में आ जाता है. इस वीडियो को देखकर लोगों ने ना सिर्फ पेरेंटिंग पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि जानवरों के प्रति क्रूरता पर भी नाराजगी जाहिर की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, उस आदमी को जेल में डाल देना चाहिए. ये सीधे-सीधे बच्चे की जान को खतरे में डालना है. वहीं एक अन्य ने कहा, ऐसे सायको पेरेंट्स से बच्चे को तुरंत अलग कर देना चाहिए.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने कहा- जेल में डालो (bad parenting viral video)

लोगों का मानना है कि पिता का रोल मॉडल बनना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि वही बच्चों की सोच और आदतों को आकार देता है, लेकिन ऐसे वीडियो यह सोचने पर मजबूर करते हैं कि क्या हर पिता इसके लिए तैयार है? एक यूजर ने कमेंट किया, साफ दिख रहा है कि उसमें अक्ल की कमी है. ये सीधा शोषण है. जहां एक ओर पेरेंटिंग पर सवाल उठे, वहीं दूसरी ओर जानवरों की स्थिति को लेकर भी लोग भड़क उठे. एक यूजर ने लिखा, बेचारा शेर....उसे जंगल में आज़ादी से घूमना चाहिए, न कि इंसानों की फोटो शूट की चीज़ बनना चाहिए. यह वीडियो इन दिनों पेरेंटिंग और जानवरों के प्रति संवेदनशीलता पर बड़ी बहस को जन्म दे चुका है. लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसी हरकतों पर सख्त कानून बने और बच्चों व जानवरों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Bihar Bandh: Patna में Tejashwi Yadav संग मार्च, Rahul Gandhi का चुनाव आयोग पर हमला... | BREAKING