दो अलग परिवारों मे रह रही इन बच्चियों के सामने आई ऐसी सच्चाई, जान उड़ जाएंगे होश, अपने ही माता-पिता से नहीं मिलती शक्लें!

अब अपने किशोरावस्था में पहुंच चुकी इन बच्चियों की अदला-बदली जन्म के समय अस्पताल में ही हो गई थी लेकिन अब जिस तरह से वो मिली हैं, वो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिल्मी कहानी से कम नहीं वियतनाम की इन किशोरियों की स्टोरी

जीवन में कई बार ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जो बिल्कुल अप्रत्याशित होती हैं और कभी-कभी बारीकी पर समझने पर वो एक खूबसूरत सी कहानी का हिस्सा लगती हैं. वियतनाम की दो बच्चियों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. अब अपने किशोरावस्था में पहुंच चुकी इन बच्चियों की अदला-बदली जन्म के समय अस्पताल में ही हो गई थी लेकिन अब जिस तरह से वो मिली हैं, वो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, वियतनाम के एक पिता ने अपनी बेटी की शक्ल-सूरत को देखकर पाया कि उसकी सूरत न तो उससे, न ही उसकी पत्नी ने मिलती है. जिसके बाद उसने डीएनए टेस्ट करवाने का फैसला लिया. पिता का अंदाजा सही निकला उसकी बेटी लैन दरअसल उसकी बायोलॉजिकल डॉटर नहीं थी.

स्कूल से मिला क्लू

इस खुलासे के कारण वह अपनी पत्नी और बेटी से दूर हो गया और वह अक्सर नशे में घर आता था. SCMP की रिपोर्ट के अनुसार, एक रात नशे में धुत होकर उसने अपनी पत्नी से डीएनए के नतीजे साझा किए और उस पर बेवफाई का आरोप लगाया. हालांकि, होंग ने आरोपों से इनकार किया और आखिरकार अपनी बेटी के साथ उत्तरी राजधानी हनोई में रहने लगी. इस कदम ने लैन को स्कूल बदलने के लिए मजबूर किया, एक ऐसा कदम जिसने अप्रत्याशित रूप से सच्चाई को उजागर किया.

ऐसे सामने आई सच्चाई

एक जन्मदिन की पार्टी में, एक महिला ने लैन की खुद से बहुत मिलती-जुलती शक्ल देखी, उसे अस्पताल में गड़बड़ी का संदेह हुआ. डीएनए टेस्ट ने पुष्टि की, कि लैन और उसके दोस्त के जन्म के समय उनकी अदला-बदली की गई थी. इस तरह आखिरकार सच्चाई सामने आई और अब दोनों परिवार नियमित रूप से एक साथ समय बिताते हैं और लड़कियों को सच्चाई बताने की योजना बना रहे हैं. हालांकि कानूनी कार्रवाई अभी भी अनिश्चित है.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: जांच के साथ क्या जवाबदेही भी तय होगी? | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article