खुद साइकिल पर चलने वाले पिता ने बच्चे के लिए खरीदी नई Cycle, एक हाथ से पकड़कर ले जाते दिखे, तस्वीर देख भर आएगा दिल

वायरल तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक पिता खुद मामूली साइकिल चलाते नज़र आ रहे हैं, लेकिन साथ में वो अपने बच्चे के लिए नई साइकिल खारीदकर ले जाते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खुद साइकिल पर चलने वाले पिता ने बच्चे के लिए खरीदी नई Cycle

एक कविता है, पिता है तो बच्चे के सारे सपने हैं, पिता है तो बाज़ार के सब खिलौने अपने हैं. किसी भी बच्चे के लिए उसके पिता उसके सुपरहीरो होते हैं. जो उसकी हर ख्वाहिश को पूरा कर देते हैं. पिता का साथ होता है तो बच्चे खुद को मजबूत समझते हैं. पिता भी अपने बच्चों की हर जरूरत का ख्याल रखते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक पिता की तस्वीर वायरल हो रही है और लोगों का दिल जीत रही है. जिसे देख किसी का भी दिल भर आएगा. क्योंकि ये तस्वीर आपको अपने बचपन और पिता की याद दिला देगी. वायरल तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक पिता खुद मामूली साइकिल चलाते नज़र आ रहे हैं, लेकिन साथ में वो अपने बच्चे के लिए नई साइकिल खारीदकर ले जाते दिख रहे हैं.

वायरल हो रही इश तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म r/indiasocialपर शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स साइकिल चलाता दिखाई दे रहा है. फोटो में आप देख सकते हैं कि वो सिर्फ एक हाथ से साइकिल चलाते नज़र आ रहे हैं. क्योंकि दूसरे हाथ से उन्होंने एक दूसरी साइकिल का हैंडल पकड़ रखा है. दरअसल, ये साइकिल वो अपने बच्चे के लिए ले जा रहा है.

Someone is going to be happy today
byu/Traditional_Call9256 inindiasocial

तस्वीर में साफ पता चल रहा है कि वो दूसरी साइकिल बिलकुल नई है, क्योंकि साइकिल पन्नी से पैक है. और आप ये भी देख सकते हैं कि शख्स जो साइकिल चला रहा है वो काफी पुराने मॉडल की है. शख्स देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो निम्न मध्यम वर्ग का होगा. ऐसे में उसके लिए साइकिल खरीदना आसान नहीं रहा होगा. लेकिन, इसके बावजूद वो अपने बच्चे के लिए साइकिल ले जाते दिख रहा है, ये बड़ी और तारीफ वाली बात है. उनका बच्चा इस साइकिल को देखकर बहुत खुश हुआ होगा.

Advertisement

इस फोटो को अबतक 19 हज़ार से ज्यादा अपवोट यानी लाइक मिल चुके हैं. बहुत से लोग कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने कहा- बहुत से लोगों के लिए ये ज़िदगी का बहुत बड़ा पल होगा. एक ने कहा- वाकई कोई बच्चा बहुत ज्यादा खुश होने वाला है. एक ने कहा- मुझे अभी भी याद है जब पहली बार मुझे साइकिल मिली थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बच्चों की टोली में शामिल हुआ कुत्ता, सड़क किनारे साथ बैठकर खेलता दिखा डॉगी, Cute Video जीत रहा लोगों का दिल

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
MP News: Chhatarpur में भारी बारिश से आया जल सैलाब, पानी में बह गया बाइक सवार, देखें Video
Topics mentioned in this article