तपती गर्मी में सड़क पर फूल बेच रही थी बुजुर्ग, पिता-पुत्र आए और महिला को छाता देकर लिया आशीर्वाद, देखकर पसीज उठेगा दिल

दिल जीत लेने वाले वीडियो में पिता-पुत्र दोनों उस बुजुर्ग महिला के पास आते नजर आ रहे हैं, जो चिलचिलाती गर्मी में सड़क पर बैठी फूल बेचकर आजीविका कमाने की कोशिश कर रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पिता-पुत्र आए और महिला को छाता देकर लिया आशीर्वाद

सड़कों पर फूल बेच रही एक बुजुर्ग महिला के प्रति पिता-पुत्र (Father and son) की करुणा और दया (kindness) दिखाने वाले एक दिल छू लेने वाले वीडियो ने इंटरनेट का ध्यान खींचा है. दिल जीत लेने वाले वीडियो में पिता-पुत्र दोनों उस बुजुर्ग महिला के पास आते नजर आ रहे हैं, जो चिलचिलाती गर्मी में सड़क पर बैठी फूल बेचकर आजीविका कमाने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने उसे उपहार दिए और कड़ी धूप से बचने के लिए उसे एक छाता भी दिया. 

लेकिन, जो चीज़ वास्तव में दिलों को पिघला देती है वह है लड़के और बुजुर्ग महिला के बीच की प्यारी बातचीत. उपहार देने के बाद, लड़का विनम्रतापूर्वक सम्मान और कृतज्ञता के साथ महिला के पैर छूने के लिए झुकता है. खुशी से अभिभूत होकर, महिला लड़के को आशीर्वाद देती है और बदले में उसे एक केला और कुछ पैसे देती है.

देखें Video:

यूजर Kashipathiravi द्वारा साझा किया गया वीडियो दर्शकों को बहुत पसंद आया, जिन्होंने पिता-पुत्र की जोड़ी की सहानुभूति और उदारता की तारीफ की है. कैप्शन में लिखा है, “जन्मदिन मनाने का एक अनोखा और आध्यात्मिक तरीका. मुझे नहीं पता कि यह कर्नाटक में कहां है. यह बेंगलुरु जैसा दिखता है. यह पिता/पुत्र की जोड़ी हमारे सम्मान और आशीर्वाद की पात्र है. इसे जितना संभव हो दोबारा पोस्ट करें.' 

इस क्लिप को 315k से अधिक बार देखा गया और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिलीं. दोनों द्वारा दिखाई गई दयालुता का कार्य लोगों के प्रति सहानुभूति और करुणा के महत्व की दिल छू लेने वाली याद दिलाता है.
 

ये Video भी देखें: India की दो कंपनियों के मसालों में 'कैंसर पैदा करने वाले' तत्व

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Tejashwi Yadav, Pappu Yadav, Samrat Chaudhary की सुरक्षा बढ़ी
Topics mentioned in this article