पिता के कंधे पर बैठ मासूम पापा की परी ने मिलाए सुर से सुर, सुपर डैडी की बेटी ने जीता लोगों का दिल

पिता के कंधे पर बैठ पापा की मासूम परी ने ऐसे सुर से सुर मिलाए हैं कि वीडियो देखने वालों की बाप-बेटी के इस क्यूट वीडियो से नजर हटाए नहीं हट रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्यूट बच्ची का गाना सुनकर आप भी हार बैठेंगे दिल

Father-Daughter Cute Viral Video : मां का बेटे से और पिता का बेटी से मोह सबसे ज्यादा होता है, शायद यही वजह है कि बेटे को 'मां का लाडला' और बेटी को 'पापा की परी' कहा जाता है. अब पापा की परी का ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला बड़ा क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर किसी का भी दिल खुश हो जाएगा और उसे अपनी बेटी याद आ जाएगी. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इस पर जीभर कर प्यार लुटा रहा है. बाप-बेटी के इस लव-बॉन्डिंग वाले वीडियो पर लोग जमकर लाइक्स की बरसात कर रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में एक पिता अपनी बेटी को कंधे पर बैठाकर गाना गा रहा है और यह फूल-सी नन्ही सी बच्ची अपने 'सुपर डैडी' के साथ सुर से सुर मिला रही है.

दिल जीत लेगा बाप-बेटी का यह वीडियो (Father-Daughter Video)

यह वीडियो एक किराना स्टोर का है, जहां यह शख्स अपनी बेटी को कंधों पर बैठाकर गाना गाते हुए स्टोर की सैर कर रहा है, 'कमॉन बेबी....लेट्स गो पार्टी'.  वहीं यह नन्हीं सी बच्ची जो अभी बोल भी नहीं पाती है, पापा के साथ ऐसे सुर से सुर मिला रही है. इस वीडियो में बाप-बेटी के चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल है, जो दुनिया की कोई भी ताकत खरीद नहीं सकती है'. अब इस वीडियो पर लोगों के दिलों से पापा और उनकी परी के लिए प्यार उमड़ रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

पापा और परी पर लोग लुटा रहे प्यार (Father-Daughter Cute Video)

यूजर ने लाफिंग इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट कर लिखा है, 'इनक्रेडिबल क्यूट'. दूसरा यूजर लिखता है, यह बहुत क्यूट है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'OMG यह बच्ची कितनी क्यूट है'. पापा-परी के बॉन्डिंग वाले इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट बॉक्स में अपना दिल निकालकर रख दिया है. बाप बेटी के इस क्यूट और खूबसूरत वीडियो पर एक लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center