सब्ज़ी बेचने ऑडी कार से आता है ये किसान, Video देख हैरान हुए लोग, बोले- कड़ी मेहनत का फल जरूर मिलता है

वायरल वीडियो में उन्हें लाल पालक की ताजा उपज इकट्ठा करते हुए और फिर स्टॉक बेचने के लिए अपनी लक्जरी कार में बाजार में जाते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सब्ज़ी बेचने ऑडी कार से आता है ये किसान

अगर आपको पता चले कि कोई सब्जी वाला ऑडी (Audi) कार में बैठकर सब्जी बेचने जाता है, तो आपको ये बात मज़ाक लगेगी और आपको इस बात पर रत्ती भर भी विश्वास नहीं होगा. लेकिन, ऐसे ही एक किसान ने इंटरनेट पर लोगों को हैरान कर दिया है. जो सड़क किनारे सब्जियां बेचने के लिए ऑडी कार से आता है. इस किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

केरल के किसान सुजीत द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो, जो इंस्टाग्राम पर 'Variety Farmer' यूजर नाम से जाना जाता है, वायरल वीडियो में उन्हें लाल पालक की ताजा उपज इकट्ठा करते हुए और फिर स्टॉक बेचने के लिए अपनी लक्जरी कार में बाजार में जाते हुए दिखाया गया है. बाजार पहुंचने पर, सुजीत ने अपने जूते उतार दिए और बिक्री के लिए अपनी ताजी कटी हुई सब्जियों को रखने के लिए जमीन पर एक चटाई बिछा दी.

सुजीत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ऑडी कार में गए और पालक बेचा.” पोस्ट किए जाने के तीन दिनों के अंदर ही वीडियो को 6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को पसंद किया और सुजीत के इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में खुशी जाहिर की.

देखें Video:

एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, “मैं कामना करता हूं कि सभी भारतीय किसान इसी तरह अच्छी तरह से आगे बढ़ें. ताज़ी सब्जियां उगाएं और बेचें. उनके लिए सम्मान,'' दूसरे ने लिखा, "आप कर्म करिए कड़ी मेहनत और समर्पण का फल मिलता है.'' 

सुजीत के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, उन्होंने 10 साल पहले खेती शुरू की थी. वह सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 199k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल खेती-किसानी से जुड़े वीडियो से भरा पड़ा है. उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जहां उनके 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Presidential Elections 2024: America में राष्ट्रपति चुनाव के साथ और कौन कौन से चुनाव हो रहे हैं?
Topics mentioned in this article