X पर मोहम्मद शमी की तस्वीर शेयर कर फैन ने मांगा कैप्शन, क्रिकेटर ने खुद किया रिएक्ट

हार्दिक पंड्या की चोट के कारण उन्हें भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में खेलने का मौका मिला. तब से ये भारतीय तेज गेंदबाज सनसनीखेज प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेना भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मोहम्मद शमी का ये पोस्ट हो रहा वायरल.

मोहम्मद शमी मौजूदा आईसीसी विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. शुरुआती चार मैचों में बेंच पर बैठने के बाद, हार्दिक पंड्या की चोट के कारण उन्हें भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में खेलने का मौका मिला. तब से ये भारतीय तेज गेंदबाज सनसनीखेज प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेना भी शामिल है. उनके फैंस बेहद खुश हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर शमी की तारीफ करते हैं. एक एक्स यूजर ने क्रिकेटर की तस्वीर शेयर करके और दूसरों से इसे कैप्शन देने के लिए कहकर उनकी सराहना की. मोहम्मद शमी ने खुद ट्वीट का जवाब दिया और अब उनका रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है.

एक्स यूजर उमेश कुमार ने मोहम्मद शमी की एक तस्वीर शेयर करने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का सहारा लिया. तस्वीर पर एक टैगलाइन भी लिखी नजर आ रही है. तस्वीर पर उन्होंने लिखा, 'जरा दीजिए इस तस्वीर को कैप्शन.' तस्वीर में क्रिकेटर को विकेट लेने के बाद हवा में उछलकर जश्न मनाते हुए दिखाया गया है.

यहां देखें पोस्ट

इस पोस्ट के वायरल होने पर खुद मोहम्मद शमी ने इसे रिपोस्ट किया. तस्वीर को कैप्शन के साथ शमी ने इसे पोस्ट किया. शमी ने कैप्शन मे लिखा, सब्र का फल मीठा होता है. क्रिकेटर ने अपने ट्वीट को दो मुस्कुराते हुए इमोटिकॉन्स और एक दिल वाले इमोजी के साथ शेयर किया.

Advertisement

पोस्ट को एक दिन पहले शेयर किया गया था. तब से अब तक इसे 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ट्वीट को लगभग 25,000 लाइक्स भी मिले हैं. इसे लोगों के ढेरों कमेंट्स मिले हैं. एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया, 'सुपरमैन शमी.' दूसरे ने लिखा, 'आप एक चैंपियन हैं,' वहीं एक तीसरे ने लिखा, 'इसे आदत बना लो भाई. हम आपसे प्यार करते हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'मेरा फेवरेट बॉलर.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Jaisalmer तक पाकिस्तान का ड्रोन हमला फेल, EXCLUSIVE Video